ETV Bharat / state

गया में चंद्रिका प्रसाद ने पिता का किया पिंडदान, प्रदेश के पूर्व CM थे दारोगा प्रसाद राय - बिहार के दिवंगत सीएम दारोगा प्रसाद राय

मोक्षधाम गया जी में चंद्रिका प्रसाद ने पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा प्रसाद राय का अंतिम श्राद्ध कर्म विष्णुपद परिसर में किया. चंद्रिका प्रसाद परिवार से अकेले आये थे.

चंद्रिका प्रसाद ने पूर्व मुख्यमंत्री का किया पिंडदान
author img

By

Published : Sep 15, 2019, 10:31 PM IST

गयाः मोक्षधाम गया जी में पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा प्रसाद राय का अंतिम श्राद्ध कर्म विष्णुपद परिसर में किया गया. श्राद्ध कर्म उनके पुत्र चंद्रिका राय ने किया. चंद्रिका राय प्रदेश के सबसे बड़े राजनीतिक घराने लालू परिवार के रिश्तेदार हैं. उन्होंने अपनी बेटी की शादी लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव के साथ की है.

gaya
पिंडदान करने के दौरान चंद्रिका प्रसाद

'परिवार से आये थे अकेले'

गया जी के पितृपक्ष मेले में अपने माता-पिता को पिंडदान के लिए चंद्रिका प्रसाद परिवार से अकेले आये थे. उन्होंने विष्णुपद परिसर में पिंडदान किया. वहीं उनके साथ उनके दोस्त नन्दलाल गुहा को देखा गया. पिंडदान का कर्मकांड पंडा शम्भू लाल बिट्ठल ने करवाया.

चंद्रिका प्रसाद ने पूर्व मुख्यमंत्री का किया पिंडदान

'मीडिया से नहीं की बात'

चंद्रिका राय ने इस दौरान मीडिया से दूरी बनाकर रखा. हाल ही में राबड़ी आवास से एश्वर्या राय को रोते हुए बाहर आते देखा गया था. इसी को लेकर मीडियाकर्मी बात करना चाहते थे. लेकिन उन्होंने तेजप्रताप और ऐश्वर्या राय के बारे में बात करने से साफ इंकार कर दिया. वहीं उन्होंने कहा की मैं अपने माता-पिता का पिंडदान करने गया जी मे आया हूं. साथ ही उन्होंने पितृपक्ष मेले की व्यवस्था की सराहना भी की.

गयाः मोक्षधाम गया जी में पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा प्रसाद राय का अंतिम श्राद्ध कर्म विष्णुपद परिसर में किया गया. श्राद्ध कर्म उनके पुत्र चंद्रिका राय ने किया. चंद्रिका राय प्रदेश के सबसे बड़े राजनीतिक घराने लालू परिवार के रिश्तेदार हैं. उन्होंने अपनी बेटी की शादी लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव के साथ की है.

gaya
पिंडदान करने के दौरान चंद्रिका प्रसाद

'परिवार से आये थे अकेले'

गया जी के पितृपक्ष मेले में अपने माता-पिता को पिंडदान के लिए चंद्रिका प्रसाद परिवार से अकेले आये थे. उन्होंने विष्णुपद परिसर में पिंडदान किया. वहीं उनके साथ उनके दोस्त नन्दलाल गुहा को देखा गया. पिंडदान का कर्मकांड पंडा शम्भू लाल बिट्ठल ने करवाया.

चंद्रिका प्रसाद ने पूर्व मुख्यमंत्री का किया पिंडदान

'मीडिया से नहीं की बात'

चंद्रिका राय ने इस दौरान मीडिया से दूरी बनाकर रखा. हाल ही में राबड़ी आवास से एश्वर्या राय को रोते हुए बाहर आते देखा गया था. इसी को लेकर मीडियाकर्मी बात करना चाहते थे. लेकिन उन्होंने तेजप्रताप और ऐश्वर्या राय के बारे में बात करने से साफ इंकार कर दिया. वहीं उन्होंने कहा की मैं अपने माता-पिता का पिंडदान करने गया जी मे आया हूं. साथ ही उन्होंने पितृपक्ष मेले की व्यवस्था की सराहना भी की.

Intro:मोक्षधाम गया जी मे सूबे के सबसे बड़े राजनीतिक घराने लालू परिवार के बड़े बेटा तेजप्रताप यादव का ससुर चंद्रिका राय ने पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा प्रसाद राय का अंतिम श्राद्ध कर्म गया जी के विष्णुपद परिसर में किया। चंद्रिका राय गया जी मे पिंडदान करने अपने परिवार से अकेले आये थे हालांकि उनके दोस्त नन्दलाल गुहा पिंडदान साथ मे कर रहे थे।


Body:पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा प्रसाद राय और उनकी पत्नी पार्वती देवी को मोक्ष दिलाने के लिए पूर्व मंत्री और तेजप्रताप के ससुर चंद्रिका राय ने गया जी के विष्णुपद में पिंडदान किया और उसके उपरांत मोक्षदायिनी फल्गू में तर्पण किया। पिंडदान का पूरी कर्मकांड पंडा शम्भू लाल बिट्ठल ने करवाया।

तेजप्रताप के ससुर चंद्रिका राय ने इस दौरान मीडिया से दूरी बनाकर रखा। उन्होंने तेजप्रताप और ऐश्वर्या राय के बारे में बोलने साफ इंकार कर दिया। चंद्रिका राय ने बताया अपने माता-पिता का पिंडदान करने गया जी मे आया हूँ, मैं पहली बार आया हूं और यहां के व्यवस्था बहुत अच्छी हैं।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.