गया: जिले में बाल दिवस के मौके पर विभिन्न स्कूलों में पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती मनाई गई. इस कार्यक्रम में अभिभावक, शिक्षक, राजनीतिक, चिकित्सक और गणमान्य लोग हुए शामिल हुए. वहीं मगध हायर सेकेंडरी स्कूल में बच्चों की ओर से आकर्षक विज्ञान प्रदर्शनी लगाई गई.
स्कूलों में मनाया गया बाल दिवस
जिले में बाल दिवस के अवसर पर शहर के विभिन्न स्कूलों में पंडित जवाहर लाल नेहरू को याद किया गया. इस मौके पर बच्चों की ओर से कई तरह के आकर्षक प्रस्तुति की गई. इसी क्रम में शहर के नगर प्रखंड के कुजापी गांव के पास मगध हाइयर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में बाल दिवस का आयोजन किया गया. जिसमें भारी संख्या में अभिभावक, चिकित्सक, राजनीतिक और कई गणमान्य लोग शामिल हुए. दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. बच्चों ने कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए आकर्षक विज्ञान प्रदर्शनी भी लगाई. वहीं मुख्य अतिथियों की ओर से काफी बारीकी पूर्वक प्रदर्शनी को देखा गया. साथ ही विज्ञान प्रदर्शनी से संबंधित जानकारी बच्चों से ली गई.
'बच्चों ने विज्ञान से होना चाहिए लगाव'
प्रसिद्ध यूरोलॉजिस्ट चिकित्सक डॉ. विकास वैभव ने कहा कि आज बाल दिवस के मौके पर बच्चों ने काफी आकर्षक विज्ञान प्रदर्शनी लगाई है. उन्होंने कहा कि हम लोग फिजिक्स, कमिस्ट्री और बायोलॉजी को किताबों में ही पढ़ते हैं. लेकिन बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी के माध्यम से यह दर्शाया है कि विज्ञान को कैसे दैनिक जीवन में भी हम महसूस कर सकते हैं.
वातावरण को बचाने का बच्चों ने किया प्रयास
विज्ञान प्रदर्शनी लगाने वाली छात्रा विभा कुमारी और संजीत कुमार ने कहा कि हमलोगों ने वातावरण को प्रदूषण से बचाने से संबंधित प्रदर्शनी लगाई है. साथ ही जल संचय करने, अत्याधुनिक तरीके से खेती करने जैसे ऐसी बातों को प्रदर्शनी के माध्यम से दर्शाया गया है. ताकि लोग इसके बारे में जानकारी ले सकें और स्वच्छ वातावरण का निर्माण किया जा सके.