गया: जिले के इमामगंज के व्यापारियों ने बुधवार को बढ़ते अपराध के विरोध में सड़कों पर हंगामा किया. वहीं, इस हंगामे में सांसद ने भी उनका साथ दिया. व्यापारी मंगलवार रात को एक स्वर्ण व्यवसाई पर जानलेवा हमले का विरोध कर रहे थे.
व्यवसाईयों ने किया प्रदर्शन
दरअसल जिले के इमामगंज में बीती रात दो बाइक सवार अपराधियों ने गोली चलाकर एक स्वर्ण व्यापारी को मारने की कोशिश की. इसके बाद वह फरार हो गए. गनीमत ये रही कि व्यापारी की जान बच गई. पीड़ित व्यवसायी ने पुलिस में जाकर एफआईआर दर्ज करवाया. लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई करने के बजाए उल्टा उनसे समय मांग लिया. वहीं, इससे पहले भी एक व्यवसायी पर ऐसा हमला हो चुका था. इससे नाराज व्यवसायियों ने सड़क पर उतरकर प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया.
प्रशासन का निराशाजनक रवैया- सुशील कुमार सिंह
इस प्रदर्शन में औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह भी मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि जिस तरह से इमामगंज क्षेत्र में आए दिन अपराधियों के हौंसले बुलंद हो रहे हैं. उससे साफ जाहिर होता है कि इमामगंज पुलिस अपराधियों को पकड़े में नाकाम साबित हो रही है. इसके अलावा जब भी कोई पीड़ित थाने में जाता है तो थाना प्रभारी की तरफ से उसके साथ गलत व्यवहार किया जाता है. वहीं, कभी-कभी उसे थाने से भगा भी दिया जाता है. इस तरीके के रवैये से लोगों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ काफी गुस्सा है. तभी लोग आज सड़क पर उतरने को मजबूर हो गए हैं.