गयाः कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर लागू लॉकडाउन में बस सेवाएं भी बंद कर दी गई थी. अनलॉक-1 में यात्रियों की परेशानी को देखते हुए बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने गया से पटना के लिए तीन बस सेवा शुरू की है. मगध क्षेत्र के यात्रियों को गया से बस सेवा शुरू होने से बड़ी राहत मिली है. दरअसल अनलॉक-1 में लोगों को कई छूट दी गई है. लेकिन ट्रेन और बस की सुविधाएं सीमित रखी गई हैं.
बस सेवा शुरू
गया से पटना जाने के लिए रात के नौ बजे एक मात्र जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन है. जिससे यात्रियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था. यात्रियों की परेशानी को देखते हुए बीएसआरटीसी ने गया से पटना बस सेवा शुरू की है.
जहानाबाद के लिए दो बस
मगध प्रमंडल के रीजनल मैनेजर पवन शांडिल्य ने बताया कि बीएसआरटीसी ने गया से पटना के लिए सुबह 7 बजे, 9 बजे और शाम के 5 बजे तीन बस सेवा शुरू की गई है. वहीं, जहानाबाद से पटना के लिए दो बस सेवा शुरू की गई है. पवन शांडिल्य ने बताया कि लोगों की सुविधा को देखते हुए बस की टाइमिंग सेट की गई है. उन्होंने बताया कि गया से पटना के लिए पांच बस नॉनस्टॉप है. जिसका किराया 108 रुपये है. उन्होंने बताया कि बस से यात्रा करने वालों में सरकारी कर्मचारी ज्यादा होते हैं.
रीजनल मैनेजर ने कहा अभी राज्य के अंदर ही बस सेवा शुरू की गई है. अन्तर्राज्यीय बस सेवा शुरू करने की अनुमति नहीं दी गई है. जैसे ही सरकार की तरफ से अनुमति मिलेगी, रांची के लिए बस सेवा शुरू कर दी जाएगी.
उठाना पड़ रहा भारी नुकसान
गौरतलब है कि गया सरकारी बस डिपो से लॉकडाउन के पहले 40 बसें पटना के लिए और 12 बसें रांची के लिए खुलती थी. बस सेवा पूर्ण रूप से बहाल नहीं होने बिहार राज्य पथ परिवहन निगम को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है.
सैनेटाइज की जा रही बसें
गया से पटना आने-जाने वाली बसों को सरकारी बस डिपो हर दिन सैनेटाइज की जाती हैं. साथ ही बस चालक और कंडक्टर को मास्क और ग्लब्स दिया गया है. बस में समिति संख्या में लोगो को बैठाने के निर्देश दिए गए हैं.