गया: ज्ञान की नगरी और विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल बोधगया में कोविड 19 कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने को लेकर विभिन्न देशों के मंदिर और बौद्ध मठ का पट बंद कर दिया गया था. लेकिन भारत सरकार ने पूरे देश के सभी धार्मिक स्थलों को लॉक से अनलॉक कर दिया है. वहीं बुधवार को बोधगया के विभिन्न बौद्ध धर्मिक स्थल को खोलने की अनुमति मिली थी. लेकिन अब इसे 5 जुलाई को खोला जाएगा.
5 जुलाई को खुलेंगे मंदिर
ऑल इंडिया भिक्षु संघ के महासचिव प्रज्ञादीप ने बताया कि बौद्ध मंदिर मोनेस्ट्री को एक जुलाई से खोलने की अनुमती मिली थी. लेकिन कुछ व्यवस्था पूर्ण रूप से ना होने के कारण अब 5 जुलाई को खोला जाएगा. बौद्ध मंदिर और मोनेस्ट्री खोलने के बाद श्रद्धालुओं को सोशल डिस्टेंसिंग, सेनेटाइज और कई तरह के दिशा-निर्देश का अनुपालन करना होगा.
10 जून को खुला महाबोधी मंदिर
महासचिव प्रज्ञादीप ने बताया कि मंदिर में प्रवेश के समय श्रद्धालु एक जगह भीड़ ना लगायें, इसके लिए भी अलग से व्यवस्था करायी जाएगी. विश्व धरोहर महाबोधी मंदिर को जिला प्रशासन की अनुमति के बाद 10 जून को आम श्रद्धालुओं के पूजा-अर्चना करने के लिए खोल दिया गया था.
20 मार्च से बंद थे मंदिर
बता दें कोरोना वायरस संक्रमण के फैलने को लेकर 20 मार्च से बोधगया के तमाम बौद्ध मंदिर का पट बंद कर दिया गया था. कई मंदिर ऐसे भी हैं, जहां प्रवेश नहीं करने के लिए सूचना भी लगाया गया था. बोधगया में कई देशों के बौद्ध मंदिर हैं. जैसे जापान, थाईलैंड, मंगोलिया, तिब्बत, चीन, भूटान, कंबोडिया, वियतनाम, म्यांमार और श्रीलंका जैसे तमाम देश के मंदिर यहां हैं.