गया: परम पावन बौद्ध धर्मगुरु 14वें दलाईलामा का आज बोधगया से प्रस्थान होना है. इससे पहले बौद्ध धर्मगुरु दलाईलामा विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना करने जाएगें. जिसे लेकर तिब्बती मंदिर से लेकर विश्व धरोहर महाबोधी मंदिर तक पुलिस प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. ताकि सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक न हो.
बता दें कि आज विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर में परम पावन दलाईलामा पूजा-अर्चना करेंगे. इसके बाद विशेष विमान से पटना के लिए रवना हो जाएगें. बौद्ध भिक्षु अपने गुरु को एक पल देखने के लिए कतार में खड़े हैं.
प्रवचन में 35 हजार बौद्ध भिक्षु शामिल हुए थे
परम पावन दलाईलामा 24 दिसंबर से अपने आवास स्थल बोधगया तिब्बती मंदिर में आराम कर रहे थे. इसके बाद वह 2 जनवरी से 6 जनवरी तक कालचक्र मैदान में विश्व शांति के लिए प्रवचन दिए थे. दलाईलामा के प्रवचन में 35 हजार बौद्ध भिक्षु शामिल हुए थे. 11 भाषाओं में प्रवचन प्रसारित किया गया था. बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी बोधगया आकर बौद्ध धर्मगुरु दलाईलामा से आशीर्वाद ले चुके हैं.