गया: भगवान बुद्ध की पावन ज्ञान भूमि बोधगया स्थित विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर के प्रांगण में कोरोना वायरस को लेकर ग्लोबल प्रे का आयोजन किया गया. इस ग्लोबल प्रे में विश्व के कई देशों के बौद्ध धर्मगुरु और बौद्ध भिक्षु शामिल हुए. सभी ने पवित्र बोधिवृक्ष के नीचे बैठकर बौद्ध परंपरा के अनुसार विशेष रूप से पूजा की.
ग्लोबल प्रे का आयोजन
कार्यक्रम में शामिल बांग्लादेश मोनेस्ट्री के प्रभारी भंते कल्याण प्रिय ने कहा कि उक्त ग्लोबल प्रे का आयोजन एशियन बुद्धिस्ट कॉन्फ्रेंस फॉर पीस और बांग्लादेशी मोनेस्ट्री के तत्वावधान में किया गया. जिसमें लाओस, कंबोडिया, जापान, भूटान, तिब्बत, मंगोलिया, नेपाल, श्रीलंका, वियतनाम सहित कई देशों के बौद्ध धर्मगुरु और बौद्ध भिक्षु शामिल हुए. सभी ने कोरोना वायरस से बचाव और विश्व शांति को लेकर प्रार्थना की. उन्होंने कहा कि भगवान बुद्ध ने भी वैशाली में महामारी फैलने के दौरान रत्ना सूत्र पाठ का आयोजन किया था. जिसके बाद महामारी से लोगों को निजात मिली थी.
कार्यक्रम में मंगोलिया के राजदूत भी हुए शामिल
भंते कल्याण प्रिय ने कहा कि आज कोरोना ने भी विश्व महामारी का रूप ले रखा है. इसी को ध्यान में रखते हुए रत्ना सूत्र पाठ का आयोजन किया गया है. ताकि लोगों को कोरोना वायरस से बचाया जा सके. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में मंगोलिया के राजदूत भी शामिल हुए.