गया: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर संयुक्त ब्राह्मण मंच अपनी भागीदारी को लेकर एकजुट होना शुरू कर दिया है. इसके लिए जिले के शेरघाटी में संयुक्त ब्राह्मण मंच के बैनर तले लोगों ने बैठक की. इस दौरान समाज के लोगो को गोलबंद करने के लिए संपर्क अभियान चलाने का निर्णय लिया.
बता दें कि इस बैठक में समाज में होने वाले कई प्रकार की समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया. वहीं, समाज में उपेक्षित और पिछड़े परिवार के बारे में विशेष रूप से चर्चा की गई. साथ ही इन लोगों की समस्या को खत्म करने पर भी चर्चा की गई.
मंच चलाएगा संपर्क अभियान
बैठक में संयुक्त ब्राह्मण मंच के अध्यक्ष अवधेश पाठक ने समाज के लोगों को एकत्रित करने के लिए घर-घर घूमकर जनसंपर्क अभियान चलाने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि संपर्क अभियान चलाकर ही लोगों को एकत्रित किया जा सकता है. इस बैठक में चंदन कुमार मिश्रा और शशि कुमार मिश्रा के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.