गया: शहर के विष्णुपद थाना क्षेत्र के बहुआर चौरा मोड़ के पास दिनदहाड़े बेखौफ अपराधियों ने एक दुकान पर बमबारी कर दी. हालांकि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ. अपराधियों ने 4 बम चलाए जिसमें 2 बम फट गए. इस घटना के बाद लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई.
![गया](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-gya-01-bombbari-bh10007_24112019155701_2411f_1574591221_302.jpg)
बताया जाता है कि अपराधियों ने दुकानदार अनिल कुमार के दुकान को निशाना बनाते हुए एक के बाद एक लगातार 4 बम चलाए. जिसमें से दो बम फट गया. जबकि दो बम नहीं फटा. दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद बहुआर चौरा इलाके में लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया.
सूचना के बाद देर से पहुंची पुलिस
दुकानदार अनिल कुमार ने बताया कि अज्ञात अपराधियों के द्वारा उनके दुकान पर बमबारी की गई है. इस घटना में किसी तरह से वे बच गए, लेकिन पुलिस को सूचना देने के आधे घंटे बाद तक पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची.
![गया](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5163191_bihar.jpg)
पुलिस मामले की छानबीन में जुटी
घटना की जानकारी के बाद सिटी डीएसपी राजकुमार साह कई थानों की पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. डीएसपी राजकुमार साह ने कहा कि बम को डिफ्यूज करने के लिए बम निरोधक दस्ते को बुलाया जा रहा है. अभी तक अपराधियों की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस अपराधियों की पहचान कर जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी.