गयाः बिहार के बोधगया में बीते दिन बेल्जियम के बुद्धिस्ट की संदिग्ध मौत की घटना सामने आई थी. इस मामले की पुलिसिया जांच अभी चल रही है. इस बीच विदेशी बुद्धिस्ट की संदिग्ध मौत को लेकर बोधगया के बौद्ध भिक्षुओं ने सीबीआई जांच कराने की मांग की है.
ये भी पढ़ेंः Gaya Crime: हत्या या सुसाइड? गया में बौद्ध भिक्षु ने की आत्महत्या, आंध्र प्रदेश का था रहने वाला
बुद्धिस्ट मौत मामले में सीबीआई जांच की मांगः बौद्ध भिक्षुओं ने कहा है कि इस तरह की 4 घटनाएं घटित हो चुकी है, जिसे आत्महत्या बता दिया जाता है. ऐसे मामले बार-बार सामने आने से उन लोगों में भय का माहौल बनता जा रहा है. दरअसल बीते 10 अगस्त को बेल्जियम के बौद्ध भिक्षु का शव बोधगया में काली मंदिर पचहटी के समीप पेड़ से लटका हुआ मिला था. जिसके पास से आंध्र प्रदेश का आधार कार्ड मिला था और वो बेल्जियम का रहने वाला बताया जा रहा है.
संदिग्ध अवस्था में मिला था शवः हालांकि शव जिस तरह से लटका हुआ था, उससे इस मौत को संदिग्ध बताया जा रहा था. मृतक के शरीर के कुछ हिस्से जमीन को छू रहे थे. बेल्जियम के रहने वाले बुद्धिस्ट की संदिग्ध मौत को लेकर बोधगया थाना की पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. इधर बोधगया के बौद्ध भिक्षुओं ने इस संदिग्ध मौत की जांच सीबीआई से करने की मांग की है. बौद्ध भिक्षुओं का कहना है कि उन्हें बुद्धिस्ट की हत्या किए जाने की आशंका है.
"हम लोगों को कहीं न कहीं आशंका है कि बेल्जियम के रहने वाले बुद्धिस्ट की हत्या का मामला हो सकता है. इसकी जांच सीबीआई से कराई जाए. बेल्जियम का रहने वाला कोई बौद्ध भिक्षु बोधगया में आकर क्यों आत्महत्या करेगा. हमें हत्या की पूरी आशंका है. बेल्जियम के रहने वाले उस बौद्ध भिक्षु का आधार कार्ड भी आंध्र प्रदेश का मिला है, जिससे मामले की संदिग्धता बढ़ती है"- मदन तरसा मोदी, बौद्ध भिक्षु
हाउवार्ट डेविड संजी के रूप में हुई थी पहचान : गौरतलब है कि बोधगया काली मंदिर पचहटी के समीप बेल्जियम के बौद्ध भिक्षु का शव बरामद हुआ था. जिसकी पहचान 44 वर्षीय हाउवार्ट डेविड संजी के रूप में की गई थी. हालांकि, उसका आधार कार्ड आंध्र प्रदेश का मिला है. इधर बोधगया पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. पुलिस का मानना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से सब कुछ सामने आ जाएगा.