ETV Bharat / state

गया के रुक्मणी सरोवर में नौका विहार की शुरुआत, पर्यटक और तीर्थ यात्री उठा सकेंगे आनंद

गया नगर निगम में शहर वासियों के मनोरंजन के लिए नौका विहार की शुरुआत (Boating Starts in Gaya) की गई है. यह नौका विहार अक्षयवट के पास रुक्मणी सरोवर में शुरू की गयी है. जिससे स्थानीय लोगों के साथ पर्यटक और तीर्थ यात्री भी इसका आनंद उठा पाएंगे.

Boating Starts in Gaya
गया में नौका विहार की शुरुआत
author img

By

Published : Dec 5, 2021, 6:45 PM IST

गया: धार्मिक नगरी गया (Religious City Gaya) शहर के माड़नपुर मोहल्ला स्थित अक्षयवट के पास रुक्मणी तालाब में नौका विहार का शुभारंभ (Boating Started in Rukmani Talab in Gaya) किया गया. इसका उद्गाटन गया नगर निगम के मेयर गणेश पासवान (Mayor of Gaya Inaugurated Boating) और डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने किया. इस दौरान मेयर ने कहा कि यहां मनोरंजन के साधन नहीं थे. जिसको ध्यान में रखते हुए नौका विहार की शुरुआत रुक्मणी सरोवर में की गयी है. आगे अन्य तालाबों में भी इसी तरह की शुरुआत की जाएगी. 50 रुपये में एक घंटे का नौका विहार का आनंद लिया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- JDU सांसद का बड़ा बयान- 'बिहार BJP के नेता चाहते हैं जातीय जनगणना, लेकिन विरोध में हैं केंद्र के बड़े नेता'

इस दौरान मेयर गणेश पासवान ने कहा कि आज का दिन गया शहर के लिए ऐतिहासिक है. रुक्मणी तालाब में नौका बिहार का उद्घाटन किया गया है, जो शहर वासियों के लिए मनोरंजन का केंद्र बनेगा. वर्तमान समय में बच्चों के ऊपर पढ़ाई को लेकर ज्यादा बोझ रहता है. जिससे बच्चे तनाव में रहते हैं. इसके साथ ही शहर वासियों के लिए मनोरंजन का कोई साधन नहीं है. इसे देखते हुए रुक्मणी सरोवर में नौका विहार की सौगात दी गई है. अभी 5 नौकाएं हैं, जिनसे लोग मनोरंजन कर सकेंगे.

देखें वीडियो

वहीं, डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि गयाजी ऐतिहासिक एवं अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त स्थल है. ऐसे में शहर वासियों के लिए मनोरंजन की भरपूर व्यवस्था हो, इस तरह का विचार हम लोगों ने लाया था. नगर निगम के पार्षद गण और अन्य लोगों के अथक प्रयास के बाद यह संभव हो पाया है. अक्षयवट सहित गया के अन्य तालाबों में देश-दुनिया से पिंडदानी आते हैं और तर्पण कर्मकांड करते हैं. ऐसे में अक्षयवट के समीप रुक्मणी तालाब में नौका विहार की व्यवस्था शुरू की गई है.

जिससे गयाजी के प्रति लोगों में एक अच्छा संदेश जाएगा और लोग यहां मनोरंजन कर पाएंगे. इसके अलावा शमशान घाट को भी अत्याधुनिक बनाया जा रहा है. सीताकुंड पिंडवेदी में भी हर तरह की सुविधा दी गई है. शहर में ओपन जिम, चिल्ड्रन पार्क सहित अन्य कई योजनाओं पर काम चल रहा है. कई तालाबों मे रोशनी के साथ साउंड एंड लाइट सिस्टम की भी व्यवस्था की जा रही है.

ये भी पढ़ें- वैशालीः परिजनों का दावा- 'शराब पीने से हुई मौत', पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का कर रही इंतजार

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

गया: धार्मिक नगरी गया (Religious City Gaya) शहर के माड़नपुर मोहल्ला स्थित अक्षयवट के पास रुक्मणी तालाब में नौका विहार का शुभारंभ (Boating Started in Rukmani Talab in Gaya) किया गया. इसका उद्गाटन गया नगर निगम के मेयर गणेश पासवान (Mayor of Gaya Inaugurated Boating) और डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने किया. इस दौरान मेयर ने कहा कि यहां मनोरंजन के साधन नहीं थे. जिसको ध्यान में रखते हुए नौका विहार की शुरुआत रुक्मणी सरोवर में की गयी है. आगे अन्य तालाबों में भी इसी तरह की शुरुआत की जाएगी. 50 रुपये में एक घंटे का नौका विहार का आनंद लिया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- JDU सांसद का बड़ा बयान- 'बिहार BJP के नेता चाहते हैं जातीय जनगणना, लेकिन विरोध में हैं केंद्र के बड़े नेता'

इस दौरान मेयर गणेश पासवान ने कहा कि आज का दिन गया शहर के लिए ऐतिहासिक है. रुक्मणी तालाब में नौका बिहार का उद्घाटन किया गया है, जो शहर वासियों के लिए मनोरंजन का केंद्र बनेगा. वर्तमान समय में बच्चों के ऊपर पढ़ाई को लेकर ज्यादा बोझ रहता है. जिससे बच्चे तनाव में रहते हैं. इसके साथ ही शहर वासियों के लिए मनोरंजन का कोई साधन नहीं है. इसे देखते हुए रुक्मणी सरोवर में नौका विहार की सौगात दी गई है. अभी 5 नौकाएं हैं, जिनसे लोग मनोरंजन कर सकेंगे.

देखें वीडियो

वहीं, डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि गयाजी ऐतिहासिक एवं अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त स्थल है. ऐसे में शहर वासियों के लिए मनोरंजन की भरपूर व्यवस्था हो, इस तरह का विचार हम लोगों ने लाया था. नगर निगम के पार्षद गण और अन्य लोगों के अथक प्रयास के बाद यह संभव हो पाया है. अक्षयवट सहित गया के अन्य तालाबों में देश-दुनिया से पिंडदानी आते हैं और तर्पण कर्मकांड करते हैं. ऐसे में अक्षयवट के समीप रुक्मणी तालाब में नौका विहार की व्यवस्था शुरू की गई है.

जिससे गयाजी के प्रति लोगों में एक अच्छा संदेश जाएगा और लोग यहां मनोरंजन कर पाएंगे. इसके अलावा शमशान घाट को भी अत्याधुनिक बनाया जा रहा है. सीताकुंड पिंडवेदी में भी हर तरह की सुविधा दी गई है. शहर में ओपन जिम, चिल्ड्रन पार्क सहित अन्य कई योजनाओं पर काम चल रहा है. कई तालाबों मे रोशनी के साथ साउंड एंड लाइट सिस्टम की भी व्यवस्था की जा रही है.

ये भी पढ़ें- वैशालीः परिजनों का दावा- 'शराब पीने से हुई मौत', पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का कर रही इंतजार

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.