गया: भगवान बुद्ध की पावन ज्ञान भूमि बोधगया में ब्लाइंड बैंड की टोली ने धमाल मचाया. बोधगया में दिव्यांगजनों की सांस्कृतिक मंडली कहीं भी देखने को मिल जाती है. खासकर होली के गीतों के लिए आयोजकों की यह पहली पसंद बनी. स्थानीय लोग इन दिनों होली पर्व को लेकर होली मिलन समारोह का आयोजन कर रहे हैं. वहीं, ब्लाइंड बैंड के लोगों एक से बढ़कर एक होली के गीत पेश किया.
ब्लाइंड बैंड की धूम
ब्लाइंड बैंड में शामिल बबलू कुमार चौबे गायक हैं. बबलू कुमार चौबे बताते हैं कि वे मुख्य रूप से नालंदा जिला के रहने वाले हैं. लेकिन विगत कई वर्षों से बोधगया में ही रह रहे हैं. अन्य दिनों में बोधगया के महाबोधि मंदिर सहित अन्य जगहों पर सड़क के किनारे वे लोग गाते-बजाते हैं.
होली के रंग में भारत
बता दें आज पूरा भारत होली के जश्न में डूबा है. हर तरफ लोग होली के रंगों में रंगे हैं. वहीं, इस ब्लाइंड बैंड ने कई लोगों को झूमाया. इस बैंड में शामिल सभी लोग दिव्यांग हैं. फिर भी अपनी गीतों से लोगों को झूमा रहे हैं.