गया: केंद्र में नरेंद्र मोदी के सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक साल पूरा होने पर बीजेपी बिहार के अन्य जिलों के साथ गया में प्रेस वार्ता आयोजित की गई. प्रेस वार्ता केंद्र सरकार के कामों को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से की जा रही है. बीजेपी बिहार प्रदेश के प्रवक्ता मनोज शर्मा ने मोदी सरकार पार्ट- 2 के कामों और 7 जून को गृह मंत्री की ओर से बिहार में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी.
'केंद्र सरकार ने उठाए कई ऐतिहासिक कदम'
मनोज शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार ने वर्षों से लंबित अनेकों समस्याओं को अपनी राजनीतिक कुशलता से समाप्त करने का काम किया है. केंद्र सरकार द्वारा किए गए ऐतिहासिक कार्यों में प्रमुखत: धारा 370, नागरिक संशोधन अधिनियम, राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त, तीन तलाक, करतारपुर गलियारा राष्ट्र को समर्पित, बोडो समझौता और सेना के संबंध में भी महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं.
'नरेंद्र मोदी के मॉडल की हो रही है तारीफ'
बीजेपी बिहार प्रवक्ता मनोज शर्मा ने कहा विश्व मे कोरोना का महामारी फैला हुआ है. महामारी में भी देश के प्रधानमंत्री ने अपने कुशलता से अन्य देशों के अपेक्षा काम किया है. पूरे विश्व में नरेंद्र मोदी के कोरोना वायरस से लड़ने का मॉडल का तारीफ हो रही है. वहीं, आगामी 7 जून को देश के गृहमंत्री अमित शाह जनसंवाद कार्यक्रम में कोविड-19 से निजात दिलाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से किए गए कार्यों को बताएंगे.