गया: शनिवार को बीजेपी महिला मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष शोभा देवी के ऊपर मिर्जा गालिब कॉलेज के पास जानलेवा हमला हुआ. हालांकि, उपाध्यक्ष को कोई चोट नहीं आई है, लेकिन ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया है. साथ ही उनकी गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है.
मुस्लिम फ्रंट मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने किया हमला
बीजेपी महिला मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष शोभा देवी ने बताया कि नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ सड़क पर उतरे मुस्लिम फ्रंट मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मेरी गाड़ी पर बीजेपी का झंडा लगा देखा तो वे पीएम मोदी के खिलाफ नारे लगाने लगे और मेरी कार पर हमला किया, जिससे गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. लोगों का गुस्सा देख उन्होंने अपने बेटे के साथ किसी प्रकार गाड़ी से भागकर जान बचाई.
घटना के बाद शोभा देवी ने रामपुर थाना को मामले की सूचना दी और रिपोर्ट दर्ज कराई. फिलहाल, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.