ETV Bharat / state

गया में पंचायत चुनाव को लेकर BJP की बैठक, समर्थित उम्मीदवार को मैदान में उतारने की तैयारी

author img

By

Published : Mar 21, 2021, 6:49 AM IST

पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में कार्यकर्ताओं को जिला परिषद और मुखिया पद के लिए उतारने और चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई. साथ ही पार्टी के कार्यक्रमों की जानकारी दी गई.

BJP meeting regarding Panchayat elections in Gaya
BJP meeting regarding Panchayat elections in Gaya

गया: पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक हुई. ये बैठक भाजपा जिला कार्यालय आनंदी माई मोड़ के नजदीक उत्सव भवन में जिलाध्यक्ष धनराज शर्मा की अध्यक्षता में की गई. इस बैठक में पंचायत चुनाव में भाजपा समर्थित उम्मीदवार जिला परिषद और मुखिया पद के लिए उतारने और चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई.

बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष धनराज शर्मा ने कहा कि भाजपा के पास बुथ स्तरीय मजबूत कार्यकर्ताओं की फौज है. कार्यकर्ताओं के बदौलत हमलोग विधानसभा, लोकसभा और विधान परिषद का चुनाव जीतते आ रहे हैं. अब स्थानीय निकाय के चुनाव आ गए हैं. हम स्थानीय स्तर पर दल के मजबूत कार्यकर्ता को जिला परिषद के पद के लिए चुनाव में उतारने चाहते हैं. जनता के सहयोग से हैम चुनाव जीतेंगे और सता में कार्यकर्ता की भागीदारी होगी.

BJP meeting regarding Panchayat elections in Gaya
बैठक में उपस्थित कार्यकर्ता

कार्यक्रम की जानकारी
बता दें कि गया जिला में 46 जिला परिषद की सीटें निर्धारित है. इन सभी सीटों पर भाजपा के कार्यकर्ता चुनाव लड़ेंगे. वहीं कार्यक्रम से संबंधित जानकारी देते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि 26 मार्च तक सभी मंडलों में मंडल कार्यसमिति की बैठक की जाएगी. इसमें जिला परिषद के चुनाव में भाग लेने वाले कार्यकर्ता की सूची उपलब्ध करवाई जाएगी. 6 अप्रैल को भाजपा स्थापना दिवस है. उस दिन 4600 बूथों पर पार्टी के बुथ अध्यक्ष के अध्यक्षता में पार्टी का क्षंडोतोलन कर बूथ कमेटी की बैठक आयोजित की जाएगी. 14अप्रैल को डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती समरसता दिवस के रुप में मनाया जाएगा और उसी दिन प्रत्येक मंडल में सहभोज का आयोजन किया जाएगा.

'देशहित में करना है काम'
इस मौके पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सह क्षेत्रीय प्रभारी राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि सरकार के उपलब्धियों को आम जन तक पहुंचाकर देश हित और राज्य हित में कार्य करना ही हमारा लक्ष्य है. इसलिए अपने कार्यकर्ताओं को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में उतारा जा रहा है.

BJP meeting regarding Panchayat elections in Gaya
भाजपा की बैठक आयोजित
जिताने की अपीलबैठक में औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह ने कहा कि पंचायत चुनाव में भाजपा के कार्यकर्ता अपना क्षमता के साथ जिला परिषद और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में उतरेंगे. लोकसभा और विधानसभा चुनाव में हम अपनी ताकत का एहसास करा चुके हैं. जिला परिषद और पंचायत चुनाव में भी कार्यकर्ता जोश के साथ अपने नेताओं को जिताएं. भाजपा के कार्यकर्ता की जीत से जनप्रतिनिधियों पर काम का दबाव कम होगा और नए नेतृत्व का निर्माण होगा.

गया: पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक हुई. ये बैठक भाजपा जिला कार्यालय आनंदी माई मोड़ के नजदीक उत्सव भवन में जिलाध्यक्ष धनराज शर्मा की अध्यक्षता में की गई. इस बैठक में पंचायत चुनाव में भाजपा समर्थित उम्मीदवार जिला परिषद और मुखिया पद के लिए उतारने और चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई.

बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष धनराज शर्मा ने कहा कि भाजपा के पास बुथ स्तरीय मजबूत कार्यकर्ताओं की फौज है. कार्यकर्ताओं के बदौलत हमलोग विधानसभा, लोकसभा और विधान परिषद का चुनाव जीतते आ रहे हैं. अब स्थानीय निकाय के चुनाव आ गए हैं. हम स्थानीय स्तर पर दल के मजबूत कार्यकर्ता को जिला परिषद के पद के लिए चुनाव में उतारने चाहते हैं. जनता के सहयोग से हैम चुनाव जीतेंगे और सता में कार्यकर्ता की भागीदारी होगी.

BJP meeting regarding Panchayat elections in Gaya
बैठक में उपस्थित कार्यकर्ता

कार्यक्रम की जानकारी
बता दें कि गया जिला में 46 जिला परिषद की सीटें निर्धारित है. इन सभी सीटों पर भाजपा के कार्यकर्ता चुनाव लड़ेंगे. वहीं कार्यक्रम से संबंधित जानकारी देते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि 26 मार्च तक सभी मंडलों में मंडल कार्यसमिति की बैठक की जाएगी. इसमें जिला परिषद के चुनाव में भाग लेने वाले कार्यकर्ता की सूची उपलब्ध करवाई जाएगी. 6 अप्रैल को भाजपा स्थापना दिवस है. उस दिन 4600 बूथों पर पार्टी के बुथ अध्यक्ष के अध्यक्षता में पार्टी का क्षंडोतोलन कर बूथ कमेटी की बैठक आयोजित की जाएगी. 14अप्रैल को डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती समरसता दिवस के रुप में मनाया जाएगा और उसी दिन प्रत्येक मंडल में सहभोज का आयोजन किया जाएगा.

'देशहित में करना है काम'
इस मौके पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सह क्षेत्रीय प्रभारी राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि सरकार के उपलब्धियों को आम जन तक पहुंचाकर देश हित और राज्य हित में कार्य करना ही हमारा लक्ष्य है. इसलिए अपने कार्यकर्ताओं को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में उतारा जा रहा है.

BJP meeting regarding Panchayat elections in Gaya
भाजपा की बैठक आयोजित
जिताने की अपीलबैठक में औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह ने कहा कि पंचायत चुनाव में भाजपा के कार्यकर्ता अपना क्षमता के साथ जिला परिषद और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में उतरेंगे. लोकसभा और विधानसभा चुनाव में हम अपनी ताकत का एहसास करा चुके हैं. जिला परिषद और पंचायत चुनाव में भी कार्यकर्ता जोश के साथ अपने नेताओं को जिताएं. भाजपा के कार्यकर्ता की जीत से जनप्रतिनिधियों पर काम का दबाव कम होगा और नए नेतृत्व का निर्माण होगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.