गया: जिले के टिकारी प्रखंड अंतर्गत इजमाईल बलवा गांव के निवासी भाजपा नेता अर्जुन मांझी की मौत करंट लगने से हो गई. छत पर हाईटेंशन तार की चपेट में आ गए. इलाज के लिए पटना ले जाने के क्रम में रास्ते में उनकी मौत हो गई.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि भाजपा नेता अर्जुन मांझी अपने घर की छत पर सोए थे. रात्रि लगभग 9 बजे गांव में आई एक बारात को देखने के लिए छत की रेलिंग की तरफ बढ़े. इस दौरान छत के ऊपर से गुजर रही विद्युत प्रवाहित एलटी तार के चपेट में आ गए. उसके झटके से छत गिर गए, जिससे उनके सिर में गहरी चोट लग गई. ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए उनको अनुमंडलीय अस्पताल टिकारी लाया गया, वहां डॉक्टरों ने रेफर कर दिया. पटना ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई.
ग्रामीणों ने किया हंगामा
वहीं, आक्रोशित ग्रामीणों ने घटना के लिए जिम्मेवार बिजली विभाग और उसके अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग करने लगे. परिजनों के मांग पर टिकारी थाना ने यूडी केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, मृतक भाजपा नेता मांझी टोला सेवक के साथ प्रखंड टोला सेवक संघ के अध्यक्ष और प्रभारी बीएलओ के पद पर कार्यरत थे.