गया: मोक्ष और ज्ञान की धरती में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को मजबूत करने के उद्देश्य से 'जन आशीर्वाद यात्रा' (Jan Ashirwad Yatra) की शुरुआत हो रही है. केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह (Union Energy Minister RK Singh) आज से इसका आगाज करेंगे. इस यात्रा में मुख्य रूप से जिला प्रभारी मंत्री सह उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) और प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal) सहित प्रदेश स्तर के नेता शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें: जानिए कौन हैं भीखुभाई दलसानिया, जिन्हें नागेंद्र नाथ की जगह मिली बिहार BJP के संगठन महामंत्री की अहम जिम्मेदारी
आज से शुरू हो रही इस 'जन आशीर्वाद यात्रा' के लिए बीजेपी की जिला इकाई ने पूरी तैयारी कर ली है. बिहार प्रदेश अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता अशोक भारती ने बताया कि केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह आज गया एयरपोर्ट पर लगभग 10:30 बजे उतरेंगे. वहां उनका भव्य स्वागत किया जाएगा. एयरपोर्ट से वे सीधे गया डोभी मार्ग पर स्थित बुद्धा आईआईटी में विभिन्न संगठनों के सहित चेंबर ऑफ कॉमर्स और कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे.
जन आशीर्वाद यात्रा बोधगया और केंदुआ होते हुए गया शहर में प्रवेश करेगी, जो गया शहर के गेवाल बिगहा, सिकड़िया मोड़ होते हुए एनएच 83 सड़क मार्ग से शेरघाटी और फिर आमस होते हुए औरंगाबाद जिले में प्रवेश करेगी. केंद्रीय ऊर्जा मंत्री की यह यात्रा करीब 380 किलोमीटर की होगी, जो आरा में जाकर संपन्न होगी.
ये भी पढ़ें: बोले BJP विधायक- भारत में लगता है डर तो जाएं अफगानिस्तान
बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा के गया से शुरू होने के पीछे का मुख्य कारण ये भी है कि 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए कुछ खास नहीं कर पाया था. गया जिले की दस सीटो में से बीजेपी को दो सीटें और हम को 3 सीटें मिली थीं, जबकि जेडीयू का खाता भी नहीं खुला था. आपको बताएं कि बीजेपी ने 2015 में नीतीश कुमार से गठबंधन के बगैर भी दो सीटों पर जीत हासिल की थी. ऐसे में आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों को लेकर पार्टी अभी से ही राजनीतिक जमीन मजबूत करने में जुट गई है.
बता दें कि बीजेपी 2005 में दो सीट, 2010 में 4 सीट, 2015 में 2 सीट और 2020 में दो सीटों पर जीती थी. 2010 में सबसे अधिक बीजेपी ने 4 सीटें जीती थी. एनडीए गठबंधन ने दस में से नौ सीट हासिल की, जबकि 2010 में आरजेडी गठबंधन को मात्र एक सीट मिली थी.