गयाः बिहार में इन दिनों जनता और आशीर्वाद के नाम पर सियासी यात्राओं को दौर है. लोजपा और जदयू के बाद अब भाजपा (BJP Bihar) ने भी यात्राएं निकालना शुरू कर दी है. केंद्रीय मंत्री आरके सिंह (RK Singh) के नेतृत्व में भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा (Jan Ashirwad Yatra) आज गया से निकलेगी.
इसे भी पढ़ें-साइकिल यात्रा कर केरल से लौटी नालंदा की बेटी, ग्रीन इंडिया का दिया संदेश
भाजपा की इस यात्रा का पहला चरण 380 किलोमीटर और दो दिनों का होगा. इस राजनीतिक यात्रा का उद्देश्य के बारे में भाजपा नेता बताया कि सरकार के कार्यों को घर-घर तक पहुंचाया जाएगा. इसके अलावा मगध में पार्टी के जनाधार को बढ़ाने के साथ ही पंचायत चुनाव में उपस्थिति दर्ज करवाना भी है.
"भाजपा का संगठन शहरी क्षेत्रों में काफी मजबूत है. लगातार आठवीं बार गया विधानसभा से भाजपा ने ही जीत हासिल की है. अब बीजेपी ग्रामीण क्षेत्रों में जनाधार मजबूत करेगी. इसके लिए आगामी पंचायत चुनाव में जिला परिषद का प्रत्याशी संगठन तय करेगी. जन आर्शीवाद यात्रा को भी ग्रामीण क्षेत्रो ज्यादा से ज्यादा जोड़ा जा रहा है. हमलोग यात्रा के दौरान एनएच का प्रयोग नहीं करके चेरकी रोड से जाएंगे, जिससे कि अधिक से अधिक लोग यात्रा से जुड़ पाएं."-अशोक भारती, भाजपा नेता
इसे भी पढ़ें-भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा पर कांग्रेस का तंज
गया एयरपोर्ट पर उतरने के बाद केन्द्रीय उर्जा मंत्री आरके सिंह गया डोभी मार्ग के पास स्थित बुद्धा आईआईटी में विभिन्न संगठनों के सहित चेंबर ऑफ कॉमर्स और कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे. इसके बाद जन आर्शीवाद यात्रा का नेतृत्व करते हुए बोधगया, केंदुआ होते हुए गया शहर में प्रवेश करेंगे.
केन्द्रीय मंत्री केंदुई में एक भाजपा कार्यकर्ता के घर में भोजन करेंगे. उसके बाद यह यात्रा गया शहर के गेवाल बिगहा, सिकड़िया मोड़ होते हुए गया-चेरकी सड़क मार्ग से शेरघाटी फ़िर आमस होते हुए औरंगाबाद जिला में प्रवेश करेगी. यह यात्रा करीब 380 किलोमीटर की होगी जो आरा में जाकर संपन्न होगा.
दरअसल, भारतीय जनता पार्टी अपने स्थापना काल से ही यात्रा के जरिए जनाधार को बढ़ाया है. भाजपा के लिए यात्रा की राजनीति हमेशा से फायदेमंद रही है. भाजपा अब केंद्र से लेकर राज्यों तक सत्ता में है, ऐसे में यात्रा की राजनीति का उद्देश्य में काफी बदलाव हुआ है.