गया: बिहार राज्य तीरंदाजी चयन प्रतियोगिता 2020-21 का आयोजन शहर के माड़नपुर मोहल्ला स्थित दया प्रकाश सरस्वती विद्यालय के प्रांगण में किया गया. इस चयन प्रतियोगिता में राज्य के कई जिलों के तीरंदाज प्रतिभागियों ने भाग लिया. वहीं, प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर राज्य का प्रतिनिधत्व करेंगे.
ये भी पढ़ें- मोतिहारी: सड़क सुरक्षा माह के समापन पर आयोजित की गयी विभिन्न प्रतियोगिताएं
इस मौके पर तीरंदाजी प्रशिक्षक चंदन कुमार सिंह ने कहा कि विद्यालय के प्रांगण में तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. इसमें पटना, गया, आरा, भभुआ और भागलपुर सहित अन्य कई जिलों के लगभग 50 से 60 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं.
![Bihar Archery Selection Competition 2020-21 held in Gaya](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-gay-archerytournament-bh10007_21022021164842_2102f_1613906322_81.jpg)
बिहार का करेंगे प्रतिनिधित्व
इस प्रतियोगिता में सफल होने वाले प्रतिभागी जूनियर प्रतियोगिता के लिए उत्तराखंड के देहरादून और सब जूनियर प्रतियोगिता के लिए राजस्थान के अमरावती में खेलने जाएंगे. वहा वो बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे. अमरावती और देहरादून में होने वाली प्रतियोगिता राष्ट्रीय स्तर की होगी.
'कोरोना के कारण लंबे अंतराल पर प्रतियोगिता का आयोजन'
इस चयन प्रतियोगिता में जो भी प्रतिभागी बेहतर प्रदर्शन करेंगे, उन्हें राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने का मौका मिलेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण लंबे अंतराल के बाद तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. इसके लिए इस प्रतियोगिता से जुड़े आयोजकों और विद्यालय से जुड़े लोगों का हम तहे दिल से धन्यवाद करते हैं.
![Bihar Archery Selection Competition 2020-21 held in Gaya](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-gay-archerytournament-bh10007_21022021164842_2102f_1613906322_659.jpg)
'प्रतियोगिता के आयोजन से मिली है खुशी'
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी स्पर्श नाथ मेहरवार ने कहा कि यहां शामिल होकर काफी अच्छा लग रहा है. अभी तक हम सिल्वर मेडल हासिल कर चुके हैं. हमारा प्रयास होगा कि राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल करें. इसके लिए मैं कड़ी मेहनत कर रहा हुं. मुझे उम्मीद है कि मेडल जरूर हासिल करेंगे.