ETV Bharat / state

जमीनी हकीकत: नल तो है, जल का दर्शन तक नहीं होता - गांव में पेयजल की संकट

जिले के टनकुप्पा प्रखण्ड के आरोपुर गांव में नल जल योजना के तहत शत प्रतिशत काम हुआ है. लेकिन हर घर तक पानी नहीं पहुंचा है. मुखिया का कहना है कि पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण भूमिगत जलस्रोत नहीं है. जिसकी वजह से पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही.

water Crisis in village
water Crisis in village
author img

By

Published : Mar 12, 2021, 10:00 AM IST

गया: बिहार सरकार सात निश्चय पर काम कर रही है. इस योजना के तहत नल से हर घर तक जल पहुंचाने की योजना थी. इस योजना से कई गांव पेयजल संकट से उबर गए. वहीं कई गांव में आज भी नल जल योजना शोभा का वस्तु ही है.

यह भी पढ़ें - समस्तीपुर के इस प्रखंड में 'FAIL' हुआ नल जल योजना, लोग हो रहे परेशान

जिले के टनकुप्पा प्रखण्ड के आरोपुर गांव में नल जल योजना के तहत शत प्रतिशत काम हुआ है. लेकिन हर घर तक पानी नहीं पहुंचा है. मुखिया का कहना है कि पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण भूमिगत जलस्रोत नहीं है. जिसकी वजह से पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही.

village
पानी का अकाल

नल से नहीं टपकता पानी
दरअसल, सरकार ने सभी मुखिया को नल जल योजना को शत प्रतिशत सफल बनाने के लिए कहा है. मुख्यमंत्री ने सीधे तौर पर कह दिया कि जिस पंचायत में नल जल योजना सफल नहीं होगी उस पंचायत के मुखिया चुनाव नही लड़ेंगे. इस आदेश के बाद मुखिया दिन रात एक करके नल जल योजना को सफल बनाने में लगे हुए हैं. इसी कड़ी में गया के आरोपुर गांव में नल जल योजना का शत प्रतिशत काम हो गया है. लेकिन नल से एक बूंद पानी नहीं टपकता है.

देखें वीडियो

यह भी पढ़ें - विज्ञापन नीति नहीं होने से नगर निगम की होर्डिंग्स पर माफियाओं का कब्जा, करोड़ों का नुकसान

'इसमें ना तो सरकार दोषी है, ना ही मुखिया'
ग्रामीण गुलाबचंद पासवान बताते हैं कि गांव तीन तरफ से पहाड़ से घिरा हुआ है. जमीन पूरा पथरीला है. जमीन के अंदर का पानी का लेयर दिन प्रतिदिन घटते जा रहा है. जिसकी वजह से पानी के लिए इस गांव में हाहाकार मचा हुआ है. पंचायत के मुखिया ने पानी के लिए खूब प्रयास किया जब जमीन में पानी नही है तो कैसे पानी आएगा.

village
जल का दर्शन अब तक नहीं

'उम्मीदों पर फिरा पानी'
वहीं एक और ग्रामीण नन्हक रविदास ने बताया कि इस गांव में वर्षों से पानी की समस्या बनी हुई है. नल जल योजना के तहत पाइप बिछा और नल लगाया गया तो महसूस हुआ कि पेयजल संकट से आजादी मिल जाएगी. लेकिन आज तक एक बूंद पानी उस नल से नही गिरा. इस गांव में नल जल योजना बस शोभामात्र के लिए है. मुखिया ने अपने स्तर से प्रयास किया है लेकिन जमीन में पानी नही है. इसके लिए बड़े स्तर से प्रयास करना पड़ेगा.

village
पानी की उम्मीद

DM से लेकर विधायक तक को पत्र
आरोपुर पंचायत के मुखिया कन्हैया पासवान ने बताया कि ये पंचायत पहाड़ों से घिरा है. इस पंचायत में भूमिगत जल स्त्रोत ना के बराबर है. नल जल योजना के तहत तीन बार बोरिंग किया गया लेकिन पानी कुछ दिन निकला फिर छोड़ दिया. हमने पूरा प्रयास किया है .इस संबंध में जिलाधिकारी और विधायक को पत्र लिखकर जानकारी दे दिया हूं.

village
गांव में पेयजल की संकट

यह भी पढ़ें - नल-जल योजना की जमीनी हकीकत, CM ने किया था उद्घाटन, 4 माह बाद भी पानी को तरस रहे लोग

160 फिट पर मिलता है पानी
आपको बता दें कि गया जिला की भुमिगत भूगोलिक स्थिति पथरीली है. आरोपुर गांव अति पथरीला क्षेत्र है. इस क्षेत्र में पानी का ठहराव सीमित नहीं है. चापाकल के लिए 20 से 25 फिट पर पानी मिल जाएगा. लेकिन बोरिंग जब स्थायी किया जाता है तो 160 फिट पर पानी मिलता है वह भ कुछ दिन या माह के लिए. उसके बाद भूमिगत जल स्रोत लगातार घटता जाता है. इसी समस्या के कारण इस गांव में लोगों को नल जल योजना के तहत पानी नहीं मिल पा रहा है.

village
पंचायत में नल जल योजना सफल नहीं

गया: बिहार सरकार सात निश्चय पर काम कर रही है. इस योजना के तहत नल से हर घर तक जल पहुंचाने की योजना थी. इस योजना से कई गांव पेयजल संकट से उबर गए. वहीं कई गांव में आज भी नल जल योजना शोभा का वस्तु ही है.

यह भी पढ़ें - समस्तीपुर के इस प्रखंड में 'FAIL' हुआ नल जल योजना, लोग हो रहे परेशान

जिले के टनकुप्पा प्रखण्ड के आरोपुर गांव में नल जल योजना के तहत शत प्रतिशत काम हुआ है. लेकिन हर घर तक पानी नहीं पहुंचा है. मुखिया का कहना है कि पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण भूमिगत जलस्रोत नहीं है. जिसकी वजह से पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही.

village
पानी का अकाल

नल से नहीं टपकता पानी
दरअसल, सरकार ने सभी मुखिया को नल जल योजना को शत प्रतिशत सफल बनाने के लिए कहा है. मुख्यमंत्री ने सीधे तौर पर कह दिया कि जिस पंचायत में नल जल योजना सफल नहीं होगी उस पंचायत के मुखिया चुनाव नही लड़ेंगे. इस आदेश के बाद मुखिया दिन रात एक करके नल जल योजना को सफल बनाने में लगे हुए हैं. इसी कड़ी में गया के आरोपुर गांव में नल जल योजना का शत प्रतिशत काम हो गया है. लेकिन नल से एक बूंद पानी नहीं टपकता है.

देखें वीडियो

यह भी पढ़ें - विज्ञापन नीति नहीं होने से नगर निगम की होर्डिंग्स पर माफियाओं का कब्जा, करोड़ों का नुकसान

'इसमें ना तो सरकार दोषी है, ना ही मुखिया'
ग्रामीण गुलाबचंद पासवान बताते हैं कि गांव तीन तरफ से पहाड़ से घिरा हुआ है. जमीन पूरा पथरीला है. जमीन के अंदर का पानी का लेयर दिन प्रतिदिन घटते जा रहा है. जिसकी वजह से पानी के लिए इस गांव में हाहाकार मचा हुआ है. पंचायत के मुखिया ने पानी के लिए खूब प्रयास किया जब जमीन में पानी नही है तो कैसे पानी आएगा.

village
जल का दर्शन अब तक नहीं

'उम्मीदों पर फिरा पानी'
वहीं एक और ग्रामीण नन्हक रविदास ने बताया कि इस गांव में वर्षों से पानी की समस्या बनी हुई है. नल जल योजना के तहत पाइप बिछा और नल लगाया गया तो महसूस हुआ कि पेयजल संकट से आजादी मिल जाएगी. लेकिन आज तक एक बूंद पानी उस नल से नही गिरा. इस गांव में नल जल योजना बस शोभामात्र के लिए है. मुखिया ने अपने स्तर से प्रयास किया है लेकिन जमीन में पानी नही है. इसके लिए बड़े स्तर से प्रयास करना पड़ेगा.

village
पानी की उम्मीद

DM से लेकर विधायक तक को पत्र
आरोपुर पंचायत के मुखिया कन्हैया पासवान ने बताया कि ये पंचायत पहाड़ों से घिरा है. इस पंचायत में भूमिगत जल स्त्रोत ना के बराबर है. नल जल योजना के तहत तीन बार बोरिंग किया गया लेकिन पानी कुछ दिन निकला फिर छोड़ दिया. हमने पूरा प्रयास किया है .इस संबंध में जिलाधिकारी और विधायक को पत्र लिखकर जानकारी दे दिया हूं.

village
गांव में पेयजल की संकट

यह भी पढ़ें - नल-जल योजना की जमीनी हकीकत, CM ने किया था उद्घाटन, 4 माह बाद भी पानी को तरस रहे लोग

160 फिट पर मिलता है पानी
आपको बता दें कि गया जिला की भुमिगत भूगोलिक स्थिति पथरीली है. आरोपुर गांव अति पथरीला क्षेत्र है. इस क्षेत्र में पानी का ठहराव सीमित नहीं है. चापाकल के लिए 20 से 25 फिट पर पानी मिल जाएगा. लेकिन बोरिंग जब स्थायी किया जाता है तो 160 फिट पर पानी मिलता है वह भ कुछ दिन या माह के लिए. उसके बाद भूमिगत जल स्रोत लगातार घटता जाता है. इसी समस्या के कारण इस गांव में लोगों को नल जल योजना के तहत पानी नहीं मिल पा रहा है.

village
पंचायत में नल जल योजना सफल नहीं
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.