पटना: 'मोक्ष नगरी' गया में पितृपक्ष मेले की शुरुआत हो चुकी है. सरकार की ओर से यहां पिंडदान करने आने वाले श्रद्धालुओं की सहूलियत का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. ई-टिकट, ई-रिक्शा, ई-चालान और तमाम इलेक्ट्रॉनिक सुविधाओं के बीच इस बार बिहार पर्यटन ने ई-पिंडदान की भी सुविधा दी है.
वैसे श्रद्धालु जो पितृपक्ष के दौरान गया जाकर पिंडदान नहीं कर सकते हैं, उनके लिए यह सुविधा बेहतरीन साबित होगी. वह इस सुविधा का लाभ उठा कर घर बैठे ही पितरों का तर्पण कर सकते हैं. बिहार स्टेट टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ने इसी साल से ई पिंडदान की सुविधा शुरू की है.
इच्छा होते हुए भी नहीं पहुंचे पाते थे कई लोग
गौरतलब है कि बिहार में आयोजित पितृपक्ष मेला के दौरान हर साल हजारों की संख्या में देश और विदेश से लोग तर्पण करने आते हैं. लेकिन, कई हजार लोग ऐसे भी हैं जिनकी इच्छा होते हुए भी वह पिंडों के तर्पण के लिए गया नहीं पहुंच पाते हैं. इस साल से यह लोग भी अपने पिंडों का तर्पण कर पाऐंगे, वह भी घर पर बैठकर .
ऑनलाइन करें आवेदन
बता दें कि ऑनलाइन पिंडदान की सुविधा में लोगों को एक तय राशि का भुगतान करना होगा. ऑनलाइन पेमेंट करके वह इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं. इस सुविधा में पंडितों की ओर से तीन जगहों पर विष्णुपद मंदिर, अक्षय वट और फल्गु नदी में पिंडदान कराया जाएगा.
रिकार्ड की जाएगी पूरी प्रक्रिया
बता दें कि पिंडों का तर्पण पूरे मंत्रोच्चार, दान दक्षिणा और पूजा सामग्री विधि विधान से होगा. इस दौरान पूरे विधान की वीडियो रिकॉर्डिंग होगी. जिसकी सीडी, डीवीडी और पेन ड्राइव तैयार करके पंडा संबंधित व्यक्ति को उपलब्ध कराएगा.
साउथ इंडिया के लोगों का रूझान अधिक
पर्यावरण विभाग के सूत्रों के मुताबिक सबसे ज्यादा बुकिंग और बुकिंग के लिए कॉल साउथ इंडिया से आ रही है. विशेष रुप से तमिलनाडु और केरल के पर्यटक ई पिंडदान में रुचि दिखा रहे हैं. इसके अलावा पितृपक्ष मेला में बड़ी संख्या में लोगों ने ठहरने और आने-जाने से लेकर पंडित और पूजा सामग्री की बुकिंग कराई है.