गया: जिला के टिकारी स्थित भोरी गांव में किसान नेता स्वामी सहजानंद सरस्वती की प्रतिमा का अनावरण बिहार विधानसभा के स्पीकर विजय कुमार सिन्हा, श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्रा और क्षेत्रीय विधायक अनिल कुमार ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने लोगों से स्वामी सहजानंद के बताये मार्ग पर चलने का आह्वाहन किया.
यह भी पढ़ें- गया के धनगाई जंगल में IED ब्लास्ट, लकड़ी काटने गया एक ग्रामीण घायल
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा "लोग अपने घरों के बाहर मेरा परिवार नशा मुक्त, अपराध मुक्त, बाल श्रमिक मुक्त और दहेज मुक्त है इसकी तख्ती लगाएं तभी वह ग्राम आदर्श ग्राम हो सकता है. किसानों की हित की बात करने वाले स्वामी सहजानंद के ये विचार थे."
खल रही स्वामी सहजानंद की कमी
"आज की परिस्थिति में स्वामी सहजानंद सरस्वती की कमी खल रही है. आज समाज को सुधारने की जरूरत है. गांव की सामाजिक एकता बनाये रखने की जरूरत है. सत्ता की लोलुपता के लिए हमने समाज का ताना बाना खो दिया. हमने क्या खोया, क्या पाया इसका विश्लेषण आने वाली पीढ़ी करेगी. हमें स्वामी सहजानंद और सभी महापुरुषों की वाणी को याद करना चाहिए."- विजय सिन्हा, अध्यक्ष, बिहार विधानसभा