ETV Bharat / state

...तो गया में रची जा रही थी आतंकी घटना की बड़ी साजिश! - एजाज अहमद

एजाज और उसके दोनों सहयोगी पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं. एजाज की गिरफ्तारी बंगाल में पकड़े गये आतंकी कौसर की निशानदेही पर हुई थी.

डिजाइन इमेज.
author img

By

Published : Aug 31, 2019, 11:34 AM IST

Updated : Aug 31, 2019, 2:31 PM IST

गया: जिले से गिरफ्तार आतंकी एजाज अहमद ने पूछताछ में कई खुलासे किये. उसकी निशानदेही पर पटना एटीएस, पुलिस ने अबगिला से विस्फोटक सामग्री भी बरामद किया. एजाज ने बताया कि वो 2017 से गया में स्लीपर सेल का गठन कर रहा था. जो कि साफतौर पर गया में किसी बड़ी आतंकी घटना की साजिश की तरफ इशारा कर रहा है.

गया से गिरफ्तार आतंकी एजाज के सहयोगियों आरिफ और मोती की तलाश के क्रम में पुलिस जिले के मुफस्सिल थाना इलाके के निजाम कॉलोनी स्थित कपड़ों के दुकान पर पहुंची. जमायत-उल-मुजाउद्दीन का भारत प्रमुख एजाज और उसके सहयोगी आरिफ व मोती फेरी के लिए कपड़ा यहीं से ले जाते थे. एजाज अहमद के गिरफ्तार होने के बाद उसकी निशानदेही पर उसके सहयोगियों की तलाश में पुलिस यहां आ धमकी. हालांकि पुलिस को यहां से कुछ भी नहीं मिला.

संवाददाता सुजीत पांडेय की रिपोर्ट.

तीनों आतंकी कपड़ा बेचने का काम करते थे
26 अगस्त को बंगाल एसटीएफ ने एजाज को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद एजाज ने पुलिस के सामने कई खुलासे किये थे. उसने अपने सहयोगियों का नाम और पता बताया. आतंकी ने बताया कि निजाम कॉलोनी स्थित कपड़े की दुकान से उसके साथ उसके सहयोगी भी सामान लेते थे और कपड़ा बेचने का काम करते थे. जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी की.

कपड़ा दुकानदार से पुलिस ने की पूछताछ
दुकान के मालिक अब्दुल्ला रज्जा को दुकान के रजिस्टर के साथ पुलिस थाने ले गई. हालांकि कुछ देर में उसे छोड़ दिया गया. ईटीवी भारत की टीम ने जब कपड़ा व्यापारी अब्दुल रज्जा से बात की तो उसने बताया कि वो बंगाल के मालदा का रहनेवाला है और यहां पर कपड़ों का होलसेल दुकान चलाता है. अब्दुल्ला ने बताया कि पुलिस को मेरे यहां से कुछ नहीं मिला. वो तीनों ग्राहक के रूप में मेरे यहां आते थे. उनसे मेरा संबंध दुकानदार और ग्राहक तक सीमित था.

big conspiracy of terror attack in Gaya
कपड़ा व्यापारी अब्दुल रज्जा

शुक्रवार को पुलिस ने विस्फोटक बरामद किया
बता दें कि शुक्रवार को एजाज की निशानदेही पर पटना एटीएस और गया पुलिस ने अबगिला में छापेमारी की थी. लेकिन आरिफ और मोती फरार हो चुके थे. आरिफ के घर से टाइमर बॉम बनाने की सामग्री मिली थी. सामग्री मिलने के बाद कोलकाता एसटीएफ, पटना एटीएस और गया पुलिस जोर-शोर से उन दोनों को खोजने में लगी है. इस संबंध में लगातार छापेमारी की जा रही है.

big conspiracy of terror attack in Gaya
वजीरगंज डीएसपी घुरन मंडल

26 अगस्त को एजाज हुआ था गिरफ्तार
इससे पहले 26 अगस्त को बंगाल एसटीएफ ने गया के बुनियादगंज थाना क्षेत्र के पठानटोली से एजाज अहमद को गिरफ्तार किया था. आतंकी एजाज को गिरफ्तार करके कोलकाता एसटीएफ बंगाल ले गई. वहां एजाज ने गया में अपने स्लीपर सेल के सदस्यों का नाम और ठिकानों का खुलासा किया. उसी के खुलासे पर पटना एटीएस और गया पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अबगिला में एक घर में छापेमारी कर आपत्तिजनक विस्फोटक सामग्री बरामद की. जिसके बाद जांच के लिए कोलकाता एसटीएफ टीम मुफस्सिल थाना पहुंची.

big conspiracy of terror attack in Gaya
मुफस्सिल थाना भवन.

2017 से कर रहा था स्लीपर सेल का गठन
एजाज ने बताया कि वो 2017 से गया में स्लीपर सेल का गठन कर रहा था. 4 महीने पहले तक अबिगला के एक घर में एजाज और आरिफ रहते थे. एजाज और उसके दोनों सहयोगी पश्चिम बंगाल के रहनेवाला हैं. एजाज की गिरफ्तारी बंगाल में पकड़े गये आतंकी कौसर की निशानदेही पर हुई थी. वहीं इस मामले में डीएसपी घुरन मंडल ने बताया कि आपत्तिजनक विस्फोटक सामग्री को देखकर ऐसा लगता है कि एजाज और उसकी टीम गया और बोधगया में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. लेकिन उनके इस मंसूबे पर उसके ही सहयोगी कौसर ने पानी फेर दिया.

गया: जिले से गिरफ्तार आतंकी एजाज अहमद ने पूछताछ में कई खुलासे किये. उसकी निशानदेही पर पटना एटीएस, पुलिस ने अबगिला से विस्फोटक सामग्री भी बरामद किया. एजाज ने बताया कि वो 2017 से गया में स्लीपर सेल का गठन कर रहा था. जो कि साफतौर पर गया में किसी बड़ी आतंकी घटना की साजिश की तरफ इशारा कर रहा है.

गया से गिरफ्तार आतंकी एजाज के सहयोगियों आरिफ और मोती की तलाश के क्रम में पुलिस जिले के मुफस्सिल थाना इलाके के निजाम कॉलोनी स्थित कपड़ों के दुकान पर पहुंची. जमायत-उल-मुजाउद्दीन का भारत प्रमुख एजाज और उसके सहयोगी आरिफ व मोती फेरी के लिए कपड़ा यहीं से ले जाते थे. एजाज अहमद के गिरफ्तार होने के बाद उसकी निशानदेही पर उसके सहयोगियों की तलाश में पुलिस यहां आ धमकी. हालांकि पुलिस को यहां से कुछ भी नहीं मिला.

संवाददाता सुजीत पांडेय की रिपोर्ट.

तीनों आतंकी कपड़ा बेचने का काम करते थे
26 अगस्त को बंगाल एसटीएफ ने एजाज को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद एजाज ने पुलिस के सामने कई खुलासे किये थे. उसने अपने सहयोगियों का नाम और पता बताया. आतंकी ने बताया कि निजाम कॉलोनी स्थित कपड़े की दुकान से उसके साथ उसके सहयोगी भी सामान लेते थे और कपड़ा बेचने का काम करते थे. जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी की.

कपड़ा दुकानदार से पुलिस ने की पूछताछ
दुकान के मालिक अब्दुल्ला रज्जा को दुकान के रजिस्टर के साथ पुलिस थाने ले गई. हालांकि कुछ देर में उसे छोड़ दिया गया. ईटीवी भारत की टीम ने जब कपड़ा व्यापारी अब्दुल रज्जा से बात की तो उसने बताया कि वो बंगाल के मालदा का रहनेवाला है और यहां पर कपड़ों का होलसेल दुकान चलाता है. अब्दुल्ला ने बताया कि पुलिस को मेरे यहां से कुछ नहीं मिला. वो तीनों ग्राहक के रूप में मेरे यहां आते थे. उनसे मेरा संबंध दुकानदार और ग्राहक तक सीमित था.

big conspiracy of terror attack in Gaya
कपड़ा व्यापारी अब्दुल रज्जा

शुक्रवार को पुलिस ने विस्फोटक बरामद किया
बता दें कि शुक्रवार को एजाज की निशानदेही पर पटना एटीएस और गया पुलिस ने अबगिला में छापेमारी की थी. लेकिन आरिफ और मोती फरार हो चुके थे. आरिफ के घर से टाइमर बॉम बनाने की सामग्री मिली थी. सामग्री मिलने के बाद कोलकाता एसटीएफ, पटना एटीएस और गया पुलिस जोर-शोर से उन दोनों को खोजने में लगी है. इस संबंध में लगातार छापेमारी की जा रही है.

big conspiracy of terror attack in Gaya
वजीरगंज डीएसपी घुरन मंडल

26 अगस्त को एजाज हुआ था गिरफ्तार
इससे पहले 26 अगस्त को बंगाल एसटीएफ ने गया के बुनियादगंज थाना क्षेत्र के पठानटोली से एजाज अहमद को गिरफ्तार किया था. आतंकी एजाज को गिरफ्तार करके कोलकाता एसटीएफ बंगाल ले गई. वहां एजाज ने गया में अपने स्लीपर सेल के सदस्यों का नाम और ठिकानों का खुलासा किया. उसी के खुलासे पर पटना एटीएस और गया पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अबगिला में एक घर में छापेमारी कर आपत्तिजनक विस्फोटक सामग्री बरामद की. जिसके बाद जांच के लिए कोलकाता एसटीएफ टीम मुफस्सिल थाना पहुंची.

big conspiracy of terror attack in Gaya
मुफस्सिल थाना भवन.

2017 से कर रहा था स्लीपर सेल का गठन
एजाज ने बताया कि वो 2017 से गया में स्लीपर सेल का गठन कर रहा था. 4 महीने पहले तक अबिगला के एक घर में एजाज और आरिफ रहते थे. एजाज और उसके दोनों सहयोगी पश्चिम बंगाल के रहनेवाला हैं. एजाज की गिरफ्तारी बंगाल में पकड़े गये आतंकी कौसर की निशानदेही पर हुई थी. वहीं इस मामले में डीएसपी घुरन मंडल ने बताया कि आपत्तिजनक विस्फोटक सामग्री को देखकर ऐसा लगता है कि एजाज और उसकी टीम गया और बोधगया में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. लेकिन उनके इस मंसूबे पर उसके ही सहयोगी कौसर ने पानी फेर दिया.

Intro:26 अगस्त को बंगाल एसटीएफ ने जमायत उल मुजाउद्दीन के भारत प्रमुख को बुनियाद गंज थाना क्षेत्र के पठानटोली से एजाज अहमद को गिरफ्तार किया था। आतंकी एजाज को गिरफ्तार करके कोलकाता एसटीएफ बंगाल ले गया। वहां एजाज ने गया में अपने स्लीपर सेल के सदस्यों का नाम और ठिकाना का खुलासा किया। उसी के खुलासा से पटना एटीएस और गया पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अबगिला एक घर में छापेमारी कर आपत्तिजनक विस्फोटक सामग्री बरामद किया है। आपत्तिजनक विस्फोटक सामग्री बरामद होने के बाद जांच के लिए कोलकाता एसटीएफ टीम मुफस्सिल थाना पहुँची हैं म


Body:एजाज ने गिरफ्तारी बाद गया से तार जुड़ते जा रहे हैं। एजाज के खुलासा के बाद अबिगला में रह रहे हैं उसके दो सहयोगियों के घर पुलिस छापेमारी करने पहुचा था। हालांकि बताया जा रहा है एजाज के गिरफ्तारी के खबर सुनते ही एजाज के सहयोगी आरिफ और मोती अबिगला से घर छोड़कर भाग गया था। बंद घर से पटना एटीएस और गया पुलिस को टाइमर बंम बनाने का सामग्री बरामद हुआ है।

एजाज 2017 से गया में स्लीपर सेल का गठन कर रहा था इसका पुख्ता सबूत इससे मिलता हैं 4 महीना पहले तक अबिगला मे एजाज रहता था। जिस घर मे एजाज रहता था उसी घर मे आरिफ भी रहता था। कल आरिफ के घर से आपत्तिजनक विस्फोटक सामग्री बरामद हुआ है। दूसरा सबूत हैं एजाज के तरह उसके दो सहयोगी आरिफ और मोती भी फेरी कर कपड़ा बेचने का काम करता था। तीसरा सबूत है एजाज और उसका दोनो सहयोगी पश्चिम बंगाल के रहनेवाला है।

आपत्तिजनक विस्फोटक सामग्री मिलने के बाद पुलिस सकते में आ गयी , पुलिस ने टाइमर बम बनाने का सामग्री को थाना में रख कर जांच कर रही है। वही आपत्तिजनक विस्फोटक सामग्री मिलने के बाद कोलकाता एसटीएफ भी आज मुफस्सिल थाना में रखे सामग्री को और अबगिला आरिफ के बंद घर के पास जांच कर रही है।

एजाज की गिरफ्तार बंगाल में पकड़ा गया आतंकी कौसर के निशानदेही पर हुआ था वही एजाज के निशानदेही पर आंतकियो का ठिकाना और नाम पता चल गया लेकिन आतंकी नही पकड़ा सका। आपत्तिजनक विस्फोटक सामग्री को देखकर लगता है एजाज और उसका टीम गया और बोधगया में बड़े घटना का अंजाम दे सकते हैं। लेकिन उनके इस मंसूबे पर उसके ही सहयोगी कौसर ने पानी फेर दिया।



Conclusion:इस मामले में डीएसपी घुरन मंडल ने पुष्टि करते हुए बताया इस तरह का मामला सामने आने के बाद करवाई की जा रही है एजाज के खुलासा निशानदेही पर अबगिला में आरिफ के घर टाइमर बम बनाने के सामान और आपत्तिजनक विस्फोटक सामग्री मिला हैं पुलिस की छापेमारी अभी चल रही है। बरामद विस्फोटक किसी बड़ी आतंकी घटना करने के लिए रखा गया था ऐसा प्रतीत हो रहा है, इस मामले में पटना एटीएस और गया पुलिस जांच कर रही है ।
Last Updated : Aug 31, 2019, 2:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.