ETV Bharat / state

गया: युवक का सिर कटा शव मिलने से इलाके में सनसनी, कपड़े से भरा बैग भी बरामद 

author img

By

Published : Aug 11, 2020, 4:07 PM IST

गया में युवक का सिर कटा शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने शव के पास से कपड़े से भरा बैग भी बरामद किया है. फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पायी है.

gaya
युवक का सिर कटा शव

गया: सोमवार की दोपहर बेलागंज थानाक्षेत्र में गया-पटना राष्ट्रीय राजमार्ग पर थानाक्षेत्र के फतेहपुर ट्यूबवेल के पास बोरे में बंद एक अज्ञात युवक का सिर कटा शव बरामद किया गया. शव मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. जिसके बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. लोग तरह-तरह की बातें करने लगे.

पुलिस को दी गई सूचना
घटना की सूचना तत्काल स्थानीय थाना की पुलिस को दी गयी. जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष अविनाश कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में ले लिया. मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर गया-पटना सड़कमार्ग पर बेलागंज थानाक्षेत्र के फतेहपुर ट्यूवेल के पास लोगों ने एक युवक का सिर कटा शव देखा.

शव की नहीं हुई पहचान
मृतक की उम्र लगभग करीब 40 वर्ष के करीब है. जिसका गर्दन शव से अलग था. एक बोरा शव के पास मिला है. जिससे ये प्रतीत होता है कि अपराधियों ने युवक की कहीं और हत्या की है. जिसके बाद शव को बोरे में बंद कर यहां लाकर फेंक दिया गया है. शव की पहचान अभी नहीं हुई है.

कपड़े से भरा बैग बरामद
शव को देखने के बाद स्थानीय पुलिस कर्मियों का कहना है कि हत्या दो दिन पूर्व की गई है. शव को ट्यूवेल के पास फेंककर अपराधी फरार हो गए हैं. मृतक का पैर और हाथ रस्सी से बंधा था. शव के पास से एक कपड़े से भरा बैग पुलिस ने बरामद किया है.

पैकेट से मिला कागज का टुकड़ा
शव के पहने कपड़े के पैकेट से एक कागज का टुकड़ा मिला है. जिसमें हजारीबाग कोर्ट में सुशील श्रीवास्तव हत्या कांड की चर्चा की गयी है. अमन श्रीवास्तव के नाम से लिखे कागज के टुकड़े में उल्लेख है कि हजारीबाग कोर्ट में डॉन सुशील श्रीवास्तव की हत्या के शूटर से लेकर सेटर तक को ढूंढ कर यही हाल किया जाएगा.

जांच में जुटी पुलिस
थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि शव के साथ मिले सामग्रियों से हत्या की तार झारखंड के हजारीबाग से जुड़ा प्रतीत होता है. घटना की जांच की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया गया है.

गया: सोमवार की दोपहर बेलागंज थानाक्षेत्र में गया-पटना राष्ट्रीय राजमार्ग पर थानाक्षेत्र के फतेहपुर ट्यूबवेल के पास बोरे में बंद एक अज्ञात युवक का सिर कटा शव बरामद किया गया. शव मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. जिसके बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. लोग तरह-तरह की बातें करने लगे.

पुलिस को दी गई सूचना
घटना की सूचना तत्काल स्थानीय थाना की पुलिस को दी गयी. जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष अविनाश कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में ले लिया. मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर गया-पटना सड़कमार्ग पर बेलागंज थानाक्षेत्र के फतेहपुर ट्यूवेल के पास लोगों ने एक युवक का सिर कटा शव देखा.

शव की नहीं हुई पहचान
मृतक की उम्र लगभग करीब 40 वर्ष के करीब है. जिसका गर्दन शव से अलग था. एक बोरा शव के पास मिला है. जिससे ये प्रतीत होता है कि अपराधियों ने युवक की कहीं और हत्या की है. जिसके बाद शव को बोरे में बंद कर यहां लाकर फेंक दिया गया है. शव की पहचान अभी नहीं हुई है.

कपड़े से भरा बैग बरामद
शव को देखने के बाद स्थानीय पुलिस कर्मियों का कहना है कि हत्या दो दिन पूर्व की गई है. शव को ट्यूवेल के पास फेंककर अपराधी फरार हो गए हैं. मृतक का पैर और हाथ रस्सी से बंधा था. शव के पास से एक कपड़े से भरा बैग पुलिस ने बरामद किया है.

पैकेट से मिला कागज का टुकड़ा
शव के पहने कपड़े के पैकेट से एक कागज का टुकड़ा मिला है. जिसमें हजारीबाग कोर्ट में सुशील श्रीवास्तव हत्या कांड की चर्चा की गयी है. अमन श्रीवास्तव के नाम से लिखे कागज के टुकड़े में उल्लेख है कि हजारीबाग कोर्ट में डॉन सुशील श्रीवास्तव की हत्या के शूटर से लेकर सेटर तक को ढूंढ कर यही हाल किया जाएगा.

जांच में जुटी पुलिस
थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि शव के साथ मिले सामग्रियों से हत्या की तार झारखंड के हजारीबाग से जुड़ा प्रतीत होता है. घटना की जांच की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.