गया (इमामगंज): बीडीओ ने चुनाव को लेकर सेक्टर अधिकारियों के साथ बैठक की. अपर समाहर्ता विभागीय जांच सह निर्वाची पदाधिकारी इमामगंज के निर्देशानुसार टाउन हॉल में इमामगंज और डुमरिया प्रखंड के कोषांगों के नोडल अधिकारियों और सेक्टर दंडाधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
क्या कहते हैं बीडीओ
बीडीओ जयकिशन ने बताया कि किसी भी बूथ पर मतदान कर्मियों को आने-जाने में किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो, इसका ध्यान रखना जरूरी है. अगर किसी बूथ पर किसी प्रकार की कोई परेशानी हो तो, उसे तुरन्त रिपोर्ट करें. ताकि उसमें सुधार किया जा सके.
पयेजल की व्यवस्था
बीडीओ ने कहा कि सभी बूथों पर मतदान कर्मियों और मतदाताओं के लिए बिजली, शैचालय, पयेजल आदि की व्यवस्था पर भी ध्यान रखना है. ताकि मतदान के समय किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं हो सके. हर बूथ पर शांति पूर्वक मतदान सम्पन्न कराने के लिए विधि-व्यवस्था पर ध्यान रखना बहुत जरूरी है.
तीन बूथ को किया गया शिफ्ट
सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए तीन बूथ के स्थान को बदला गया है. इमामगंज प्रखंड के बूथ संख्या 192 इमनाबाद,194 विराज को बूथ सख्या 155 पर प्राथमिक विद्यालय सुहैल में शिफ्ट किया गया. वहीं बूथ संख्या 162 पथरा नम्बर एक को बूथ संख्या 160 पर फुलवरिया में शिफ्ट कर दिया गया है.
इस मौके पर डुमरिया बीडीओ कुमारी पुष्पावती सिंह, जीपीएस राजेश कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी वीरमणि पाठक, बीआरपी हेमंत कुमार हेमंत सहित दोनों प्रखंड के नोडल और सेक्टर दंडाधिकारी मौजूद रहे.