ETV Bharat / state

गया: पंचायत समिति की बैठक में बोले बीडीओ- बर्दाश्त नहीं की जाएगी जनता के हितों की अनदेखी - गया समाचार

बीडीओ ने कहा कि अधिकारियों की नियुक्ति जनता की समस्याओं का समाधान करने के लिए होता है न कि वसूली के लिये. जनप्रतिनिधि जनता की समस्याओं को अधिकारियों तक पहुंचाएं. समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द किया जाएगा.

पंचायत समिति की बैठक में बीडीओ
author img

By

Published : Aug 14, 2019, 8:09 AM IST

गया: प्रखंड कार्यालय स्थित ट्रायसम भवन में पंचायत समिति की बैठक हुई. जिसमें प्रखंड के सभी पंचायत प्रतिनिधि सहित सभी विभाग के अधिकारी और कर्मी मौजूद थे. बैठक के दौरान पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा उठाये गये अनियमितता के सवालों पर बीडीओ सख्त दिखे. उन्होंने कहा कि विभाग की ओर से जनता के हितों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. दोषी पाये जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

बैठक में  भाग लेते बीडीओ
बैठक में भाग लेते बीडीओ

'दोषी पाए जाने पर होगी सख्त कार्रवाई'
जिले के बच्चू नारायण उवि में अतिक्रमण और प्रा.वि. मनरसा के हेडमास्टर पर मनमानी के आरोप पर बीडीओ संजीव कुमार ने कहा कि शिक्षा के संबंध में कोई समस्या आने पर बीआरसी को लिखित शिकायत करें, तुरंत कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि अधिकारी हो या जनप्रतिनिधि दोषी पाये जाने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. बीडीओ ने कहा कि शौचालय निर्माण मामले में जनप्रतिनिधियों की ओर से पैसे की उगाही की शिकायत सुनने को मिल रही है, दोष प्रमाणित होने पर कर्मियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. साथ ही शौचालय लाभुकों को बकाया राशि जल्द देने की भी बात कही.

पंचायत समिति की बैठक में बीडीओ

'अवैध नर्सिंग होम पर होगी कार्रवाई'
पाईबिगहा पंचायत में संचालित उपस्वास्थ्य केंन्द्र पर चिकित्सकों, एएनएम की अनुपस्थिति और अवैध नर्सिंग होम का संचालन की शिकायत स्थानीय पर स्वास्थ्य प्रबंधक ने कहा कि अवैध नर्सिंग होम पर कार्रवाई करने का अधिकार वरीय अधिकारियों को है. वहीं, बीडीओ ने कहा कि अधिकारियों की नियुक्ति जनता की समस्याओं का समाधान करने के लिए होता है न कि वसूली के लिये. जनप्रतिनिधि जनता की समस्याओं को अधिकारियों तक पहुंचाएं. समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द किया जाएगा.

गया: प्रखंड कार्यालय स्थित ट्रायसम भवन में पंचायत समिति की बैठक हुई. जिसमें प्रखंड के सभी पंचायत प्रतिनिधि सहित सभी विभाग के अधिकारी और कर्मी मौजूद थे. बैठक के दौरान पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा उठाये गये अनियमितता के सवालों पर बीडीओ सख्त दिखे. उन्होंने कहा कि विभाग की ओर से जनता के हितों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. दोषी पाये जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

बैठक में  भाग लेते बीडीओ
बैठक में भाग लेते बीडीओ

'दोषी पाए जाने पर होगी सख्त कार्रवाई'
जिले के बच्चू नारायण उवि में अतिक्रमण और प्रा.वि. मनरसा के हेडमास्टर पर मनमानी के आरोप पर बीडीओ संजीव कुमार ने कहा कि शिक्षा के संबंध में कोई समस्या आने पर बीआरसी को लिखित शिकायत करें, तुरंत कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि अधिकारी हो या जनप्रतिनिधि दोषी पाये जाने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. बीडीओ ने कहा कि शौचालय निर्माण मामले में जनप्रतिनिधियों की ओर से पैसे की उगाही की शिकायत सुनने को मिल रही है, दोष प्रमाणित होने पर कर्मियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. साथ ही शौचालय लाभुकों को बकाया राशि जल्द देने की भी बात कही.

पंचायत समिति की बैठक में बीडीओ

'अवैध नर्सिंग होम पर होगी कार्रवाई'
पाईबिगहा पंचायत में संचालित उपस्वास्थ्य केंन्द्र पर चिकित्सकों, एएनएम की अनुपस्थिति और अवैध नर्सिंग होम का संचालन की शिकायत स्थानीय पर स्वास्थ्य प्रबंधक ने कहा कि अवैध नर्सिंग होम पर कार्रवाई करने का अधिकार वरीय अधिकारियों को है. वहीं, बीडीओ ने कहा कि अधिकारियों की नियुक्ति जनता की समस्याओं का समाधान करने के लिए होता है न कि वसूली के लिये. जनप्रतिनिधि जनता की समस्याओं को अधिकारियों तक पहुंचाएं. समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द किया जाएगा.

Intro:मंगलवार को प्रखंड कार्यालय स्थित ट्रायसम भवन में पंचायत समिति की एक बैठक आहूत की गई । जिसमें प्रखंड के सभी पंचायत प्रतिनिधि सहित सभी विभाग के अधिकारी व कर्मी मौजूद थे । बैठक के दौरान पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा उठाये गये अनियमितता के सवालों पर बीडीओ सख्त दिखे । कहा की किसी भी विभाग द्वारा जनता के हित को अनदेखी बर्दाश्त नही किया जायेगा । दोषी पाये जाने पर चाहे वो अधिकारी हो कर्मी हो या जनप्रतिनिधि सख्त कारवायी की जायेगी ।
प्रखंड प्रमुख इन्दु कुमारी की अध्यक्षता में आहूत बैठक में बीडीओ संजीव कुमार सख्त दिखे । श्रीपुर मुखिया सह मुखिया संघ के अध्यक्ष धनंजय कुमार ने प्रखंड के फतेहपुर-2 में मध्य विद्यालय के लिये जमीन उपलब्ध होते हुये भी विद्यालय भवन नही बनने, अगन्धा मुखिया राजीव रंजन निराला के द्वारा बच्चू नारायण उच्च विद्यालय में अवैध अतिक्रमण और पंसस अंकज कुमार द्वारा प्राथमिक विद्यालय मनरसा के एचएम द्वारा मनमानी के आरोप पर बीडीओ ने तत्काल संबन्धित अधिकारी को जांच करने का निर्देश देते हुये लोगों से कहा कि शिक्षा संबन्धी किसी भी प्रकार की समस्या को बीआरसी को लिखित शिकायत करें तुरंत कारवायी होगी । Body: बीडीओ संजीव कुमार ने कहा कि शौचालय के लम्बित अनुदान सभी को दिया जायेगा । उक्त अनुदान में कर्मियों व जनप्रतिनिधियों द्वारा पैसा उगाही करने की शिकायत जोरो पर है । प्रमाणित होने पर नपेंगे कर्मी । पंसस अंकज कुमार ने कहा कि सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में घोर अनियमितता है । जहां सेविका-सहायिकायों का आरोप है कि सीडीपीओ हर महीने 2500 रूपया प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्र से लेती है । कैसे सुचारू ढंग से संचालित हो केन्द्र । वहीं सदन में दर्जनों आंगनबाड़ी केन्द्र को भवनहीन होने की बात उठी । जहां भवन का नवनिर्माण हुआ भी है । वहां भवन अभी भी अवैध अतिक्रमण का शिकार है । कई केन्द्र सिर्फ कागजों पर हीं संचालित हो रही है । जिसपर बीडीओ ने सीडीपीओ कविता रानी को शिकायतों की जांच करने का निर्देश दिया । बीडीओ ने कहा कि नलजल योजना में हर घर में पानी पहुंचना जरूरी है । शिकायत मिलने पर दोषी कर्मी व प्रतिनिधि नप जायेंगे । पाईबिगहा पंचायत में संचालित उपस्वास्थ्य केन्द्र पर चिकित्सकों एवं एएनएम की अनुपस्थिति एवं छोटे से बाजार होने के बावजूद दर्जनों अवैध नर्सिंग होम का संचालन की शिकायत स्थानीय मुखिया विजेंद्र नट व पंसस अंकज कुमार ने किया । प्रतिनिधियों ने कहा कि उपस्वास्थ्य केन्द्र को सुचारू रूप से संचालित नही होने से अवैध नर्सिंग होमो का तादात बढ़ता जा रहा है । जिसपर सरकारी स्तर से कोई कारवायी नही किया जा रहा है । जिसपर बैठक में उपस्थित स्वास्थ्य प्रबंधक ने कहा कि अवैध नर्सिंग होम पर कारवायी का अधिकार जिला के उच्च अधिकारियों को है । वहीं उप स्वस्थ्य केन्द्र को जल्द हीं सुचारू ढंग से शुरूआत कर दी जायेगी । Conclusion: बैठक के अंत में बीडीओ ने उपस्थित लोगों से कहा कि अधिकारियों की नियुक्ति जनता के समस्याओं के समाधान के लिये होता है न कि वसूली के लिये । अगर कार्य में हम भी अनियमितता करते हैं तो हम भी दोषी हैं । बीडीओ ने कहा कि जनप्रतिनिधि जनता की समस्या को अधिकारियों तक पहुंचाए तुरंत कारवायी होगी । बैठक में बीडीओ संजीव कुमार के अलावे सीओ सतेन्द्र प्रताप मधुकर, सीडीपीओ कविता कुमारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अभिषेक कुमार, मुखिया संघ के अध्यक्ष धनंजय कुमार सहित बड़ी संख्या में विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मी व पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.