गया: प्रखंड कार्यालय स्थित ट्रायसम भवन में पंचायत समिति की बैठक हुई. जिसमें प्रखंड के सभी पंचायत प्रतिनिधि सहित सभी विभाग के अधिकारी और कर्मी मौजूद थे. बैठक के दौरान पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा उठाये गये अनियमितता के सवालों पर बीडीओ सख्त दिखे. उन्होंने कहा कि विभाग की ओर से जनता के हितों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. दोषी पाये जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
'दोषी पाए जाने पर होगी सख्त कार्रवाई'
जिले के बच्चू नारायण उवि में अतिक्रमण और प्रा.वि. मनरसा के हेडमास्टर पर मनमानी के आरोप पर बीडीओ संजीव कुमार ने कहा कि शिक्षा के संबंध में कोई समस्या आने पर बीआरसी को लिखित शिकायत करें, तुरंत कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि अधिकारी हो या जनप्रतिनिधि दोषी पाये जाने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. बीडीओ ने कहा कि शौचालय निर्माण मामले में जनप्रतिनिधियों की ओर से पैसे की उगाही की शिकायत सुनने को मिल रही है, दोष प्रमाणित होने पर कर्मियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. साथ ही शौचालय लाभुकों को बकाया राशि जल्द देने की भी बात कही.
'अवैध नर्सिंग होम पर होगी कार्रवाई'
पाईबिगहा पंचायत में संचालित उपस्वास्थ्य केंन्द्र पर चिकित्सकों, एएनएम की अनुपस्थिति और अवैध नर्सिंग होम का संचालन की शिकायत स्थानीय पर स्वास्थ्य प्रबंधक ने कहा कि अवैध नर्सिंग होम पर कार्रवाई करने का अधिकार वरीय अधिकारियों को है. वहीं, बीडीओ ने कहा कि अधिकारियों की नियुक्ति जनता की समस्याओं का समाधान करने के लिए होता है न कि वसूली के लिये. जनप्रतिनिधि जनता की समस्याओं को अधिकारियों तक पहुंचाएं. समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द किया जाएगा.