गया: बोधगया के एक कार्यक्रम में शिरकत करने मशहूर संगीतकार बप्पी लहरी ने कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण पर चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा कि आज कोरोना वायरस से पूरा विश्व भयभीत है. इसका असर फिल्म जगत पर भी पड़ा है. मौके पर उन्होंने कहा कि उनकी खुद चार फिल्मों के गानों की शूटिंग होने वाली है. लेकिन, कोरोना वायरस के कारण सब ठप पड़ा है. इससे कई निर्माताओं को लॉस हो रहा है.
जानकारी के मुताबिक गीतकार बप्पी लहरी बोधगया के नीमा गांव स्थित सेठ छमाछम वॉटर पार्क के उदघाटन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बोधगया आए थे. उन्हें बतौर मुख्य अतिथि बुलाया गया था. इस दौरान उनका काफी भव्य तरीके से स्वागत किया गया.
एहतियात बरतने की दी सलाह
मौके पर संगीतकार बप्पी लहरी ने कहा कि कोरोना वायरस से बॉलीवुड को बड़ा नुकसान हो रहा है. उन्होंने लोगों को कोरोना वायरस से बचने की सलाह देते हुए कहा कि साफ-सफाई से ही बचा जा सकता है क्योंकि यह बीमारी संक्रामक रूप ले चुकी है.