गयाः 54 गांवो व शहर के कुछ हिस्सों को सुरक्षा देनेवाले मगध मेडिकल थाना के सिपाही खुद भगवान भरोसे हैं. ना रहने का लिए बैरक है ना ही शौचालय. कहां तो सरकार थानों को हाईटेक बनाने की बात करती है, लेकिन यहां के मेडिकल थाना की स्थिति देखकर आप हैरान रह जाएंगे.
जिले के मेडिकल थाना में व्यवस्था का घोर अभाव है, मनुष्य के दिनचर्या के लिए उचित व्यवस्था भी नहीं है. ना ही थानाध्यक्ष के बैठने का समुचित व्यवस्था है ना मानक के अनुरूप हाजत है. जवानों के रहने के लिय कुछ बांस के सहारे त्रिपाल का शेड बनाकर रहने की व्यवस्था की गई है. जैसे-तैसे मेडिकल थाना दो कमरे में चल रहा है. मुंशी और एसएसआई को बैठने और काम करने के लिए टिन की छत का एक रूम और बरामदा बनाया गया है.
महिला पुलिसकर्मियों को परेशानी
महिला पुलिसकर्मियों के लिए अलग से कोई व्यवस्था नहीं है. थाने के बाहर अगर थाना का सूचक बोर्ड ना हो तो कोई अनजान आदमी थाना खोज नहीं पाएगा. थाना का मुख्य गेट बांस से बना हुआ है. अंदर जाते ही बांस के सहारे त्रिपाल से बना जवानों के लिए बैरक है. थाने के खाली जगह पर जब्त गाड़ियों ने कब्जा कर लिया है. टिन के छत वाले बरामद में मुंशी और सिपाही काम करते नजर आएंगे.
कार्यालय में पड़ी है जब्त शराब
थाना के मुख्य भवन का रास्ता छापेमारी में जब्त शराब की बोतलों से संकीर्ण हो गया है. थानाध्यक्ष के कार्यालय तक शराब ही भरी हुई है. खुद थानाध्यक्ष के कार्यालय में समुचित व्यवस्था नहीं है. महिला सिपाही बताती हैं कि हमलोगों को बैठने तक की व्यवस्था नहीं है. रात्रि ड्यूटी में छापेमारी के सूचना या महिला को गिरफ्तार करना हो तो घर से थाना आना होता है. शौचालय जाने के लिए सोचना पड़ता है.
शौच के लिए जाते हैं बाहर
पुरूष जवान किसी तरह त्रिपाल में रह जाते हैं. यहां तक कि महिला बंदी को शौचालय के लिए बाहर ले जाना पड़ता है. पुरूष सिपाही बताते हैं कि बारिश हो या ओलावृष्टि रात बैठकर गुजरना पड़ता है. भगवान भरोसे रात बिताते हैं. कई बार वरीय अधिकारियों से बोला गया लेकिन जमीन के मामला को लेकर भवन नहीं बन पाया. शौचालय के लिए बाहर ही अंधेरा होने पर जाते हैं.
डीएसपी का क्या है कहना
वहीं, प्रशिक्षु डीएसपी रंजीत कुमार रजक ने बताया कि थाना मेडिकल कॉलेज अस्पताल की जमीन पर है. थाने की बिल्डिंग बनाए जाने के लिए स्वास्थ्य विभाग से एनओसी आवश्यक है. एनओसी के लिए प्रस्ताव भेजा गया है. त्रिपाल वाले शेड को हटाकर टिन का शेड लगवाया जाएगा और शौचालय की भी व्यवस्था जल्द ही होगी.