गया: बोधगया के बिहार महादलित विकास मिशन नारी गुंजन प्रेणा छात्रावास में केंद्रीय उत्पाद शुल्क पटना के मुख्य आयुक्त ने सेनेटरी नैपकिन मशीन डोनेट किया. इस मामले पर मुख्य आयुक्त आर. मंगा बाबू ने बताया कि इस मशीन से छात्राओं को मात्र 5 रुपये में साफ और स्वच्छ सेनेटरी नैपकिन मिलेगा.
'आगे भी जारी रहेगा अभियान'
इस बाबत मुख्य आयुक्त आर. मंगा बाबू ने बताया कि यह मशीन स्वचालित है. इसमें 5 रुपये का सिक्का डालने के बाद सेनेटरी नैपकिन बाहर आएगा. मशीन में नैपकिन खत्म होने के बाद संस्था इसमें फिर से नैपकिन भरेगी. उन्होंने बताया कि पूरे देश में स्वच्छ भारत अभियान चल रहा है. इसके तहत सरकारी और अन्य सामुदायिक जगहों पर उन्होंने सेनेटरी नैपकिन मशीन लगाने का निर्णय लिया था. यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.
बाजार से काफी सस्ता
गौरतलब है कि पीरियड्स के दौरान छात्राओं को स्कूल में भारी परेशानी होती है. इस दौरान अधिकांश छात्राएं स्कूल आना बंद कर देती हैं. उनकी दिक्कत को देखते हुए नैपकिन मशीन लगाने की योजना काफी सराहनीय पहल है. इस मशीन से स्कूल में ही छात्राओं को सेनेटरी नैपकिन उपलब्ध हो जाएगी. इस मशीन में मात्र 5 रूपये का सिक्का डालने के बाद नेपकिन निकलेगा. जो बाजार से काफी सस्ता है. इस मौके पर नारी गुंजन की संस्थापक पद्म श्री सुधा वर्गीज और जीएसटी डिवीजन के अधिकारी के अलावे अन्य कई अधिकारी मौजूद रहे.