ETV Bharat / state

सराहनीय पहल: अब छात्राओं को सस्ते दामों में स्कूल में ही मिलेंगे सेनेटरी नैपकीन, लगाई गई मशीन - सेनेटरी नेपकिन

इस मौके पर मुख्य आयुक्त आर. मंगा बाबू ने बताया कि यह मशीन स्वचालित है. इसमें 5 रुपये का सिक्का डालने के बाद सेनेटरी नैपकिन बाहर आएगा.

स्वचलित सेनेटरी नेपकिन मशीन
स्वचलित सेनेटरी नेपकिन मशीन
author img

By

Published : Jan 24, 2020, 8:03 PM IST

गया: बोधगया के बिहार महादलित विकास मिशन नारी गुंजन प्रेणा छात्रावास में केंद्रीय उत्पाद शुल्क पटना के मुख्य आयुक्त ने सेनेटरी नैपकिन मशीन डोनेट किया. इस मामले पर मुख्य आयुक्त आर. मंगा बाबू ने बताया कि इस मशीन से छात्राओं को मात्र 5 रुपये में साफ और स्वच्छ सेनेटरी नैपकिन मिलेगा.

'आगे भी जारी रहेगा अभियान'
इस बाबत मुख्य आयुक्त आर. मंगा बाबू ने बताया कि यह मशीन स्वचालित है. इसमें 5 रुपये का सिक्का डालने के बाद सेनेटरी नैपकिन बाहर आएगा. मशीन में नैपकिन खत्म होने के बाद संस्था इसमें फिर से नैपकिन भरेगी. उन्होंने बताया कि पूरे देश में स्वच्छ भारत अभियान चल रहा है. इसके तहत सरकारी और अन्य सामुदायिक जगहों पर उन्होंने सेनेटरी नैपकिन मशीन लगाने का निर्णय लिया था. यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.

ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट

बाजार से काफी सस्ता
गौरतलब है कि पीरियड्स के दौरान छात्राओं को स्कूल में भारी परेशानी होती है. इस दौरान अधिकांश छात्राएं स्कूल आना बंद कर देती हैं. उनकी दिक्कत को देखते हुए नैपकिन मशीन लगाने की योजना काफी सराहनीय पहल है. इस मशीन से स्कूल में ही छात्राओं को सेनेटरी नैपकिन उपलब्ध हो जाएगी. इस मशीन में मात्र 5 रूपये का सिक्का डालने के बाद नेपकिन निकलेगा. जो बाजार से काफी सस्ता है. इस मौके पर नारी गुंजन की संस्थापक पद्म श्री सुधा वर्गीज और जीएसटी डिवीजन के अधिकारी के अलावे अन्य कई अधिकारी मौजूद रहे.

गया: बोधगया के बिहार महादलित विकास मिशन नारी गुंजन प्रेणा छात्रावास में केंद्रीय उत्पाद शुल्क पटना के मुख्य आयुक्त ने सेनेटरी नैपकिन मशीन डोनेट किया. इस मामले पर मुख्य आयुक्त आर. मंगा बाबू ने बताया कि इस मशीन से छात्राओं को मात्र 5 रुपये में साफ और स्वच्छ सेनेटरी नैपकिन मिलेगा.

'आगे भी जारी रहेगा अभियान'
इस बाबत मुख्य आयुक्त आर. मंगा बाबू ने बताया कि यह मशीन स्वचालित है. इसमें 5 रुपये का सिक्का डालने के बाद सेनेटरी नैपकिन बाहर आएगा. मशीन में नैपकिन खत्म होने के बाद संस्था इसमें फिर से नैपकिन भरेगी. उन्होंने बताया कि पूरे देश में स्वच्छ भारत अभियान चल रहा है. इसके तहत सरकारी और अन्य सामुदायिक जगहों पर उन्होंने सेनेटरी नैपकिन मशीन लगाने का निर्णय लिया था. यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.

ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट

बाजार से काफी सस्ता
गौरतलब है कि पीरियड्स के दौरान छात्राओं को स्कूल में भारी परेशानी होती है. इस दौरान अधिकांश छात्राएं स्कूल आना बंद कर देती हैं. उनकी दिक्कत को देखते हुए नैपकिन मशीन लगाने की योजना काफी सराहनीय पहल है. इस मशीन से स्कूल में ही छात्राओं को सेनेटरी नैपकिन उपलब्ध हो जाएगी. इस मशीन में मात्र 5 रूपये का सिक्का डालने के बाद नेपकिन निकलेगा. जो बाजार से काफी सस्ता है. इस मौके पर नारी गुंजन की संस्थापक पद्म श्री सुधा वर्गीज और जीएसटी डिवीजन के अधिकारी के अलावे अन्य कई अधिकारी मौजूद रहे.

Intro:बिहार महादलित विकाश मिशन नारी गुंजन प्रेणा छात्रावास में सेनेटरी नेपकिन मशीन किया डोनेट।Body:गया बोधगया में बिहार महादलित विकाश मिशन नारी गुंजन प्रेणा छात्रावास में सेंट्रल जीएसटी व केंद्रीय उत्पाद शुल्क पटना वन के मुख्य आयुक्त आर मंगा बाबू ने प्रेरणा छात्रावास में किया सेनेटरी नैपकिन मशीन को किया डोनेट।
5 रुपये का सिक्का मशीन में डालने के बाद निकलेगा सेनेटरी नेपकिन। मशीन खाली होने के बाद नारी गुंजन प्रबंधन द्वारा उपलब्ध करायेगा नेपकिन। केंद्रीय जीएसटी के मुख्य आयुक्त आर मंगा बाबु ने बताया कि
पूरे भारत में भारत सरकार का एक महत्वपूर्ण योजना चला है।
स्वच्छ भारत अभियान यह पूरे भारत में जगह जगह बिस्तार रूप से आयोजन किया जा रहा है। और हम सभी लोग जहा भी स्वच्छ भारत अभियान चलेगा वहा वहा अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे।आज बिहार महादलित विकाश मिशन नारी गुंजन प्रेणा छात्रावास में सेनेटरी नेपकिन। मशीन लगया है।और आगे भी हमारे तरफ से इस स्कूल में सहयोग किया जाएगा।
मौके पर नारी गुंजन की संस्थापक पदम् श्री सुधा वर्गीज व गया जीएसटी डिवीजन के अधिकारी के अलावे अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।Conclusion:गया बोधगया में बिहार महादलित विकाश मिशन नारी गुंजन प्रेणा छात्रावास में सेंट्रल जीएसटी व केंद्रीय उत्पाद शुल्क पटना वन के मुख्य आयुक्त आर मंगा बाबू ने प्रेरणा छात्रावास में किया सेनेटरी नैपकिन मशीन को किया डोनेट।
सेंट्रल जीएसटी व केंद्रीय उत्पाद शुल्क पटना वन के मुख्य आयुक्त आर मंगा बाबू ने बताया कि भारत सरकार की महत्वपूर्ण स्वच्छ भारत अभियान को लेकर हमलोग यह कार्य कर रहे हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.