ETV Bharat / state

नवनिर्वाचित मुखिया पर जानलेवा हमला, मुखिया समेत 6 लोग घायल - Mohra Block

गया के मोहड़ा प्रखण्ड में मुखिया पद का चुनाव जीते प्रत्याशी पर हारे हुए प्रत्याशी ने हमला कर दिया. जिससे नवनिर्वाचित मुखिया और उनके परिजन घायल हो गये. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गयी.

जानलेवा हमला
जानलेवा हमला
author img

By

Published : Oct 12, 2021, 3:23 AM IST

गया: बिहार के गया जिले के मोहड़ा प्रखण्ड (Mohra Block) अंतर्गत गहलौर पंचायत में एक उम्मीदवार को मुखिया का चुनाव जीतना महंगा पड़ गया. जीते हुए मुखिया के ऊपर उसके प्रतिदंद्धी ने अपने समर्थकों के साथ हमला कर दिया. जिससे मुखिया और उनके परिजन गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए अतरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (Atri Primary Health Center) में भर्ती कराया गया. जहां सभी का इलाज जारी है.

ये भी पढ़ें- समस्तीपुरः मतगणना केंद्र के बाहर पुलिसकर्मियों पर हमला, चार पुलिसकर्मी घायल

बता दें कि मोहड़ा प्रखंड के गहलौर पंचायत के मुखिया ठाकुर रंजीत सिंह इस बार फिर चुनाव जीत गए. वह जीत की खुशी में अपने घर के बाहर पूजा का कार्यक्रम कर रहे थे. इसी दौरान चुनाव हारे मुखिया प्रत्याशी और उनके समर्थकों अचानक आ धमके. इस दौरान उन्होंने जीते हुए मुखिया और उनके परिजनों पर ईट और पत्थर से हमला कर दिया. जिसके कारण आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. जिसका इलाज स्थानीय पीएचसी में इलाज किया जा रहा है.

वहीं, घायल मुखिया ठाकुर रणजीत सिंह ने बताया कि कल हम 400 वोट से मुखिया का चुनाव जीते थे. सोमवार को हम अपने परिवार के साथ घर के पास पूजा की तैयारी कर रहे थे. तभी जो प्रत्याशी चुनाव हार गए हैं, वह घर के पास आकर अचानक ही ईंट और पत्थर फेंकने लगे. जिसके कारण हमारे परिवार के लोग घायल हो गए.

इस घटना की सूचना मुखिया ने स्थानीय पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी और इस मामले में आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है.

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में पुलिस-पब्लिक के बीच हिंसा, दारोगा को बंधक बनाया, दर्जनों पुलिस कर्मी और ग्रामीण जख्मी

गया: बिहार के गया जिले के मोहड़ा प्रखण्ड (Mohra Block) अंतर्गत गहलौर पंचायत में एक उम्मीदवार को मुखिया का चुनाव जीतना महंगा पड़ गया. जीते हुए मुखिया के ऊपर उसके प्रतिदंद्धी ने अपने समर्थकों के साथ हमला कर दिया. जिससे मुखिया और उनके परिजन गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए अतरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (Atri Primary Health Center) में भर्ती कराया गया. जहां सभी का इलाज जारी है.

ये भी पढ़ें- समस्तीपुरः मतगणना केंद्र के बाहर पुलिसकर्मियों पर हमला, चार पुलिसकर्मी घायल

बता दें कि मोहड़ा प्रखंड के गहलौर पंचायत के मुखिया ठाकुर रंजीत सिंह इस बार फिर चुनाव जीत गए. वह जीत की खुशी में अपने घर के बाहर पूजा का कार्यक्रम कर रहे थे. इसी दौरान चुनाव हारे मुखिया प्रत्याशी और उनके समर्थकों अचानक आ धमके. इस दौरान उन्होंने जीते हुए मुखिया और उनके परिजनों पर ईट और पत्थर से हमला कर दिया. जिसके कारण आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. जिसका इलाज स्थानीय पीएचसी में इलाज किया जा रहा है.

वहीं, घायल मुखिया ठाकुर रणजीत सिंह ने बताया कि कल हम 400 वोट से मुखिया का चुनाव जीते थे. सोमवार को हम अपने परिवार के साथ घर के पास पूजा की तैयारी कर रहे थे. तभी जो प्रत्याशी चुनाव हार गए हैं, वह घर के पास आकर अचानक ही ईंट और पत्थर फेंकने लगे. जिसके कारण हमारे परिवार के लोग घायल हो गए.

इस घटना की सूचना मुखिया ने स्थानीय पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी और इस मामले में आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है.

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में पुलिस-पब्लिक के बीच हिंसा, दारोगा को बंधक बनाया, दर्जनों पुलिस कर्मी और ग्रामीण जख्मी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.