गया: बिहार के गया में गंगा उद्वह योजना (Ganga Udvah Yojana in Gaya) के तहत गंगा का जल 28 नवंबर यानी सोमवार से गया में पहुंचना शुरू हो जाएगा. गंगा उद्वह योजना के तहत गया में लोकार्पण करने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को गया आएंगे. जिसकी अंतिम तैयारियां पूरी कर ली गई है. इधर लोजपा (रा.) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ अरुण कुमार (National Vice President of LJPR Dr Arun Kumar) ने गंगा उद्वह योजना को लेकर सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि गंगा जल के नाम पर गया में जहर लाया जा रहा है. इससे चर्म रोग फैलेगा.
ये भी पढ़ें- VIDEO : राजगीर पहुंची गंगा, सफल रहा ट्रायल रन, लोगों को होगी पेयजल की आपूर्ति
"गंगा का जल गया में लाए जाने की योजना नीतीश सरकार की है, लेकिन यह जहर के समान है. क्योंकि गंगा का जो पानी लाया जाना है, उसमें आर्सेनिक है. वहीं गया के फल्गु के पानी में सल्फर है, जो कि लाभदायक है. पिछले 10 सालों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को यह बात समझा रहे हैं. अब वैज्ञानिक परीक्षण के बाद यह सामने आया है, कि गंगा का जो जल लाया जा रहा है, उसमें आर्सेनिक है गंगा का जल के नाम पर जहर लाया जा रहा है." :- डॉ अरुण कुमार, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, लोजपा (रा.) सह पूर्व सांसद.
पांच स्थानों पर जाएंगे सीएम नीतीश: गया में पांच जगहों पर मुख्यमंत्री का कार्यक्रम है. सबसे पहले गया के अब्दुल्ला पहुंचकर सीएम नीतीश बटन दबाकर इस योजना की शुरुआत करेंगे. बटन दबाते ही कई घरों में गंगा का पानी सप्लाई पाइप के माध्यम से लोगों को मिलना शुरू हो जाएगा. गंगा उद्वह योजना के तहत यह प्रोजेक्ट मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट बताया जाता है.
151 किलोमीटर लंबी बिछाई गई है पाइप: जानकारी हो कि मोकामा के हाथीदह से करीब 151 किलोमीटर लंबी पाइप के जरिए गंगा जी का पानी गया के मोहरा प्रखंड में स्थित तेतर जलाशय में लाया गया है. इस तेतर जलाशय से गया के अबगिला में बनाए गए वाटर ट्रीटमेंट में पानी लाया जा रहा है. अबगिला में बनाए गए वॉटर ट्रीटमेंट में पानी को शुद्ध किया जा रहा है और यहां से गया-बोधगया में लगभग 81 हजार घरों में पानी सप्लाई की जाएगी.
सीएम के आगमन को लेकर अंतिम चरण में प्रशासनिक तैयारी: इधर, सीएम के आगमन के पूर्व कई अधिकारी लगातार मुआयना कर रहे हैं और तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर वाटर ट्रीटमेंट वाले स्थान अबगिला समेत राम सागर तालाब समेत अन्य स्थानों पर अधिकारी लगातार पहुंच रहे हैं. मुख्यमंत्री का कार्यक्रम बोधगया में भी बताया जा रहा है.
ये भी पढे़ंः Ganga Udwah Yojana: गया के तेतर गांव में बने डैम का सीएम नीतीश ने किया लोकार्पण, पहुंचा गंगा का पानी