गया: आगामी साल मार्च माह के दूसरे सप्ताह से गया जोन में सेना भर्ती की रैलियां शुरू हो जाएंगी. इसके लिए 20 दिसंबर 2020 से 2 फरवरी 2021 तक पंजीकरण की प्रक्रिया चल रही है. गया जोन के 11 जिलों के अभ्यर्थी इंडियन आर्मी के वेबसाइट पर जाकर जानकारी प्राप्त कर पंजीकरण करवा सकते हैं.
मार्च में शुरू होगी बहाली प्रक्रिया
कोरोना वायरस के वजह से इस वर्ष सेना भर्ती की बहाली प्रकिया नहीं हो सकी थी. सेना भर्ती कार्यालय गया ने अपने जोन के अभ्यर्थियों के लिए पंजीकरण शुरू कर दिया है. अगले साल के मार्च माह में सेना में बहाली की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
"मार्च 2021 महीने में सेना भर्ती का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें सेना भर्ती कार्यालय गया के अंतर्गत आने वाले सभी 11 जिला अरवल, औरंगाबाद, गया, जमुई, जहानाबाद, कैमूर, लखीसराय, नालंदा, नवादा, रोहतास और शेखपुरा के अभ्यर्थी हिस्सा ले सकते हैं. कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए रैली की तारीख और स्थान बाद में निर्धारित किया जाएगा. सभी अभ्यर्थियों को 2 फरवरी 2021 तक इंडियन आर्मी के वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा"- कर्नल केएस मलिक, सेना भर्ती कार्यालय
ऑनलाइन आवेदन पंजीकरण शुरू
यह सेना बहाली पुरुष उम्मीदवारों के लिए है. जिसका ऑनलाइन आवेदन पंजीकरण 20 दिसंबर 2020 से शुरू हुआ है. इसकी अंतिम तिथि 2 फरवरी 2021 तक है. इच्छुक अभ्यर्थी www.joinindianarmy.nic.in पर लॉग इन कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. सेना भर्ती कार्यालय ने सभी अभ्यर्थियों को सावधान किया है कि दलालों के चक्कर में ना पड़ें.