ETV Bharat / state

बोधगया को टूरिज्म पर है इस बार बजट में संभावनाएं, बता रहे प्रोफेसर अब्दुल कादिर - bodhgaya tourism

जब भी गया की बात आती है, तो जिले के बोधगया से काफी उम्मीदें जग जाती हैं. ऐसे में इस बार बजट में यदि पर्यटन को केन्द्र बिन्दु माना जाता है तो, ये देखना दिलचस्प होगा कि सरकार बोधगया को लेकर क्या-क्या योजनाएं देती है.

bihar budget 2020
बिहार बजट 2020
author img

By

Published : Feb 25, 2020, 12:30 PM IST

गया: आज राज्य में आम बजट पेश होने वाला है. जिसको लेकर काफी गहमागहमी बनी हुई है. ऐसे में गया के लिए ये बजट कैसे खास रहेगा, इसका विश्लेषण करने के लिए ईटीवी भारत ने मिर्जा गालिब कॉलेज में इकोनॉमिक्स विभाग के प्रॉफेसर अब्दुल कादिर से खास बातचीत की.

बजट में पर्यटन को लेकर हैं संभावनाएं
प्रोफेसर अब्दुल कादिर ने बताया कि जब भी गया की बात आती है, तो जिले के बोधगया से काफी उम्मीदें जग जाती हैं. बिहार की पर्यटन स्थलों की सूची में बोधगया सबसे ऊपर है. ऐसे में इस बार बजट में यदि पर्यटन को केन्द्र बिन्दु माना जाता है तो, ये देखना दिलचस्प होगा कि सरकार बोधगया को लेकर क्या-क्या योजनाएं देती है. उन्होंने कहा कि पर्यटन के नजर से इस बार बजट में काफी संभावनाएं हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

'बोधगया में टूरिज्म का विकास होना है जरूरी'
प्रॉफेसर कादिर ने कहा कि सरकार ने अभी तक बोधगया टूरिज्म को लेकर जो भी कार्य किए हैं, उनमें कॉर्डीनेशन की कमी रही है. इसके अलावा वहां पर्यटकों के लिए क्वालिटी होटल्स की जरूरत है. जिससे वे ज्यादा से ज्यादा बोधगया की तरफ आकर्षित हो सकें. राज्य में नशाबंदी पर जो पाबंदी लगाई गई है, इसका प्रभाव भी बोधगया टूरिज्म पर पड़ा है. बोधगया में टूरिज्म का विकास जिस स्तर से होना चाहिए उस हिसाब से नहीं हो रहा है.

गया: आज राज्य में आम बजट पेश होने वाला है. जिसको लेकर काफी गहमागहमी बनी हुई है. ऐसे में गया के लिए ये बजट कैसे खास रहेगा, इसका विश्लेषण करने के लिए ईटीवी भारत ने मिर्जा गालिब कॉलेज में इकोनॉमिक्स विभाग के प्रॉफेसर अब्दुल कादिर से खास बातचीत की.

बजट में पर्यटन को लेकर हैं संभावनाएं
प्रोफेसर अब्दुल कादिर ने बताया कि जब भी गया की बात आती है, तो जिले के बोधगया से काफी उम्मीदें जग जाती हैं. बिहार की पर्यटन स्थलों की सूची में बोधगया सबसे ऊपर है. ऐसे में इस बार बजट में यदि पर्यटन को केन्द्र बिन्दु माना जाता है तो, ये देखना दिलचस्प होगा कि सरकार बोधगया को लेकर क्या-क्या योजनाएं देती है. उन्होंने कहा कि पर्यटन के नजर से इस बार बजट में काफी संभावनाएं हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

'बोधगया में टूरिज्म का विकास होना है जरूरी'
प्रॉफेसर कादिर ने कहा कि सरकार ने अभी तक बोधगया टूरिज्म को लेकर जो भी कार्य किए हैं, उनमें कॉर्डीनेशन की कमी रही है. इसके अलावा वहां पर्यटकों के लिए क्वालिटी होटल्स की जरूरत है. जिससे वे ज्यादा से ज्यादा बोधगया की तरफ आकर्षित हो सकें. राज्य में नशाबंदी पर जो पाबंदी लगाई गई है, इसका प्रभाव भी बोधगया टूरिज्म पर पड़ा है. बोधगया में टूरिज्म का विकास जिस स्तर से होना चाहिए उस हिसाब से नहीं हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.