ETV Bharat / state

गया: एलेग्जेंडर खान बने JDU के जिलाध्यक्ष, कहा- संगठन मजबूती पर होगा जोर

गया में शनिवार को जेडीयू के जिलाध्यक्ष का चुनाव था. इस चुनाव में सभी प्रतिभागियों ने आखिरी समय में अपना नाम वापस ले लिया. चुनाव समिति की ओर से एकमात्र प्रतिभागी मो. एलेग्जेंडर खान को गया जिला जेडीयू इकाई का निर्विरोध जिलाध्यक्ष चुना गया.

मोहम्मद एलेग्जेंडर खान निर्विरोध चुने गए जिलाध्यक्ष
author img

By

Published : Sep 14, 2019, 11:32 AM IST

गया: जेडीयू के जिलाध्यक्ष के चुनाव में मो. एलेग्जेंडर खान निर्विरोध चुने गए हैं. मौके पर टिकारी विधायक ने कहा कि इलेक्शन के बजाय सेलेक्शन से जिलाध्यक्ष चुना जाना, संगठन में एकता तो दर्शाता है. वहीं, एलेग्जेंडर ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव से पहले संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया जाएगा.

Newly appointed district head
नवनियुक्त जिलाध्यक्ष

निर्विरोध जिलाध्यक्ष चुना गया
जेडीयू पूरे राज्य में पंचायत स्तर, प्रखंड स्तर और जिला स्तर का चुनाव करा रहा है. गया में शनिवार को जेडीयू के जिलाध्यक्ष का चुनाव था. इस चुनाव में सभी प्रतिभागियों ने आखिरी समय में अपना नाम वापस ले लिया. चुनाव समिति की ओर से एकमात्र उम्मीदवार मो. एलेग्जेंडर खान को निर्विरोध जिलाध्यक्ष चुना गया.

mla tikari
बधाई देते टिकारी विधायक

'समता पार्टी से हैं साथ में'
टिकारी विधायक सह युवा जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष अभय कुशवाहा ने कहा कि मो. एलेग्जेंडर खान हमारे पुराने साथी हैं. समता पार्टी के समय से हमारे साथ हैं. उनके जिलाध्यक्ष बनने से पार्टी और अधिक मजबूत होगी. साथ ही कहा कि पार्टी के चुनाव में इलेक्शन के बजाय सेलेक्शन से जिलाध्यक्ष चुना जाना, संगठन में एकता को दर्शाता है.

मोहम्मद एलेग्जेंडर खान निर्विरोध चुने गए जदयू जिलाध्यक्ष

'कभी सोचा नहीं था बनूंगा जिलाध्यक्ष'
वहीं, मो. एलेग्जेंडर खान ने कहा कि पार्टी ने उन्हें नई जिम्मेदारी सौंपी है. वे उसे पूरी ईमानदारी से निभाने की कोशिश करेंगे. मैं पार्टी के लिए पहले से समर्पित था अब और ज्यादा समर्पित होकर पार्टी को मजबूत करने का प्रयास करुंगा.

mohammad alexander khan
मोहम्मद एलेग्जेंडर खान

गया: जेडीयू के जिलाध्यक्ष के चुनाव में मो. एलेग्जेंडर खान निर्विरोध चुने गए हैं. मौके पर टिकारी विधायक ने कहा कि इलेक्शन के बजाय सेलेक्शन से जिलाध्यक्ष चुना जाना, संगठन में एकता तो दर्शाता है. वहीं, एलेग्जेंडर ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव से पहले संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया जाएगा.

Newly appointed district head
नवनियुक्त जिलाध्यक्ष

निर्विरोध जिलाध्यक्ष चुना गया
जेडीयू पूरे राज्य में पंचायत स्तर, प्रखंड स्तर और जिला स्तर का चुनाव करा रहा है. गया में शनिवार को जेडीयू के जिलाध्यक्ष का चुनाव था. इस चुनाव में सभी प्रतिभागियों ने आखिरी समय में अपना नाम वापस ले लिया. चुनाव समिति की ओर से एकमात्र उम्मीदवार मो. एलेग्जेंडर खान को निर्विरोध जिलाध्यक्ष चुना गया.

mla tikari
बधाई देते टिकारी विधायक

'समता पार्टी से हैं साथ में'
टिकारी विधायक सह युवा जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष अभय कुशवाहा ने कहा कि मो. एलेग्जेंडर खान हमारे पुराने साथी हैं. समता पार्टी के समय से हमारे साथ हैं. उनके जिलाध्यक्ष बनने से पार्टी और अधिक मजबूत होगी. साथ ही कहा कि पार्टी के चुनाव में इलेक्शन के बजाय सेलेक्शन से जिलाध्यक्ष चुना जाना, संगठन में एकता को दर्शाता है.

मोहम्मद एलेग्जेंडर खान निर्विरोध चुने गए जदयू जिलाध्यक्ष

'कभी सोचा नहीं था बनूंगा जिलाध्यक्ष'
वहीं, मो. एलेग्जेंडर खान ने कहा कि पार्टी ने उन्हें नई जिम्मेदारी सौंपी है. वे उसे पूरी ईमानदारी से निभाने की कोशिश करेंगे. मैं पार्टी के लिए पहले से समर्पित था अब और ज्यादा समर्पित होकर पार्टी को मजबूत करने का प्रयास करुंगा.

mohammad alexander khan
मोहम्मद एलेग्जेंडर खान
Intro:गया जिला जदयू इकाई का आज जिलाध्यक्ष के लिए चुनाव संपन्न हुआ, जिलाध्यक्ष के चुनाव में निर्विरोध जिलाध्यक्ष चुने गए मोहम्मद एलेग्जेंडर खान, टिकारी विधायक ने कहा इलेक्शन के बजाय सलेक्शन जिलाध्यक्ष चुना गया ये प्रक्रिया संगठन में एकता को दर्शाता है।


Body:जदयू पूरे राज्य में पंचायत स्तर , प्रखंड स्तर और जिला स्तर का चुनाव कर रहा है। गया में आज जदयू का जिलाध्यक्ष का चुनाव था। इस चुनाव में सभी प्रतिभागियों ने आखरी समय अपना नाम वापस ले लिया , एक मात्र मोहम्मद एलेग्जेंडर खान बचे , चुनाव समिति द्वारा मोहम्मद एलेग्जेंडर खान जिलाध्यक्ष पर निर्विरोध चुन लिया गया।

टिकारी विधायक सह युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष अभय कुशवाहा ने कहा मैं सबसे पहले और सबसे ज्यादा बधाई चुनाव समिति को देता हूँ, जिन्होंने पंचायत स्तर से लेकर जिला स्तर का चुनाव निष्पक्ष रूप से कराया। मोहम्मद एलेग्जेंडर खान पार्टी के पुराने साथी है। समता पार्टी से साथ मे है। उनके जिलाध्यक्ष बने से पार्टी और अधिक मजबूत होगी। पार्टी के चुनाव में इलेक्शन नही होकर सेलेक्शन हो गया। ये बड़ी बात है ये एकता को दर्शाता हैं।

मोहम्मद एलेग्जेंडर खान ने कहा ये जिम्मेदारी पार्टी ने सौपी हैं मैं उसके निर्वहन करूंगा, मैं कभी।सोचा नही था मैं जिलाध्यक्ष बनुगा, पार्टी छोटे नेताओं को मौका देता है। मैं पार्टी के लिए पहले से समर्पित था अब और ज्यादा समर्पित होकर पार्टी को अधिक मजबूत करेगे।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.