ETV Bharat / state

गयाः डंपिग कूड़े में लगी आग से धुंआ-धुंआ हुआ शहर, चारो तरफ फैली जहरीली हवा - गया में फैली प्रदूषित हवा

टिकारी नगर पंचायत के पास सड़क किनारे कई महीनों से गिराए गये कचरे में अज्ञात लोगों ने आग लगा दी. देखते ही देखते कचरे से निकलने वाला प्रदूषित धुआं आसपास के क्षेत्रों में फैल गया. इससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

धुंआ-धुंआ हुआ शहर
author img

By

Published : Nov 14, 2019, 2:23 PM IST

गयाः वायु प्रदूषण के मामले में पटना के बाद गया शहर का दूसरा स्थान है. यहां हवा जहरीला होने के कारण लोगों का जीना हराम हो गया है. जिले के डंपिग यार्ड में कचरे से निकलने वाला धुंआ जिले में हवा को सबसे ज्यादा प्रदूषित कर रहा है. वहीं, जिला प्रशासन और नगर निगम की ओर से अभी तक कचरे से निकलने वाले धुएं को रोकने के लिए कोई ठोष पहल नहीं किया गया है.

पूरे क्षेत्र में फैला प्रदूषित हवा

जिले के टिकारी नगर पंचायत के पास सड़क किनारे कई महीनों से गिराए गये कचरे में अज्ञात लोगों ने आग लगा दी. देखते ही देखते कचरे से निकलने वाला प्रदूषित धुंआ आसपास के क्षेत्रों में फैल गया. इससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना नगर पंचायत को दी. सूचना मिलने पर नपं की ओर से वहां दमकल की गाड़ियां पहुंची और कड़े मशक्त के बाद आग पर काबू पाया. आग पर काबू पाने तक कूड़े से निकलने वाला प्रदूषित हवा पूरे क्षेत्र में फैल चुका था.

gaya
शहर में फैला प्रदूषित धुंआ

ये भी पढ़े- पटना में स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त, 4 बच्चे गंभीर रूप से घायल

नपं के पास नहीं है कचरा डंप करने का जगह

नपं प्रशासन के पास अपना डंपिंग जोन नहीं होने के कारण शहर के खाली पड़े जगहों पर कचरा डंप किया जा रहा है. जिससे शहरवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि शहर में नियमित होने वाली सफाई के बाद शहर का कचरा यहां डंप कर दिया जाता है. लगभग दो महिने से पड़े इस कचरे की डंप में किसी ने आग लगा दिया. जिससे पूरा शहर धुंआ-धुंआ हो गया. शहर में फैले प्रदूषित धुंआ के लिए स्थानीय लोगों ने नपं को जिम्मेदार ठहराया.

देखें पूरी रिपोर्ट

क्या है इनका कहना?

नगर पंचायत के उपाध्यक्ष प्रतिनिधि अभिषेक सिंह ने बताया कचरे के ढेर में आग लग जाने से फैलने वाली धुंआ से परेशानी की शिकायत स्थानीय लोगों की ओर से मिली है. मौके पर अग्निशमन दल को आग बुझाने के काम पर लगा दिया गया है. उन्होंने कहा कि आग बुझ जाने के बाद कचरे को यहां से हटा लिया जाएगा.

गयाः वायु प्रदूषण के मामले में पटना के बाद गया शहर का दूसरा स्थान है. यहां हवा जहरीला होने के कारण लोगों का जीना हराम हो गया है. जिले के डंपिग यार्ड में कचरे से निकलने वाला धुंआ जिले में हवा को सबसे ज्यादा प्रदूषित कर रहा है. वहीं, जिला प्रशासन और नगर निगम की ओर से अभी तक कचरे से निकलने वाले धुएं को रोकने के लिए कोई ठोष पहल नहीं किया गया है.

पूरे क्षेत्र में फैला प्रदूषित हवा

जिले के टिकारी नगर पंचायत के पास सड़क किनारे कई महीनों से गिराए गये कचरे में अज्ञात लोगों ने आग लगा दी. देखते ही देखते कचरे से निकलने वाला प्रदूषित धुंआ आसपास के क्षेत्रों में फैल गया. इससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना नगर पंचायत को दी. सूचना मिलने पर नपं की ओर से वहां दमकल की गाड़ियां पहुंची और कड़े मशक्त के बाद आग पर काबू पाया. आग पर काबू पाने तक कूड़े से निकलने वाला प्रदूषित हवा पूरे क्षेत्र में फैल चुका था.

gaya
शहर में फैला प्रदूषित धुंआ

ये भी पढ़े- पटना में स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त, 4 बच्चे गंभीर रूप से घायल

नपं के पास नहीं है कचरा डंप करने का जगह

नपं प्रशासन के पास अपना डंपिंग जोन नहीं होने के कारण शहर के खाली पड़े जगहों पर कचरा डंप किया जा रहा है. जिससे शहरवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि शहर में नियमित होने वाली सफाई के बाद शहर का कचरा यहां डंप कर दिया जाता है. लगभग दो महिने से पड़े इस कचरे की डंप में किसी ने आग लगा दिया. जिससे पूरा शहर धुंआ-धुंआ हो गया. शहर में फैले प्रदूषित धुंआ के लिए स्थानीय लोगों ने नपं को जिम्मेदार ठहराया.

देखें पूरी रिपोर्ट

क्या है इनका कहना?

नगर पंचायत के उपाध्यक्ष प्रतिनिधि अभिषेक सिंह ने बताया कचरे के ढेर में आग लग जाने से फैलने वाली धुंआ से परेशानी की शिकायत स्थानीय लोगों की ओर से मिली है. मौके पर अग्निशमन दल को आग बुझाने के काम पर लगा दिया गया है. उन्होंने कहा कि आग बुझ जाने के बाद कचरे को यहां से हटा लिया जाएगा.

Intro:गया के टिकारी नगर पंचायत के समीप ही सड़क किनारे कई महीनों से गिराए गये कचरे में आग लगा दी गया था। कचरा के ढेर में आग लगते ही आसपास के क्षेत्रों में धुआँ फैल गया। धुआँ फैलने से आम राहगीरों को काफी परेशानी तो हुई ही नगर पंचायत के दक्षिण ओर आवासीय क्षेत्रो में जहरीला धुआँ फैल गया। नगर पंचायत के प्रशासन ने दमकल बुलाकर आग बुझाया।Body:पटना के बाद गया शहर वायु प्रदूषण में दूसरा स्थान पर है चार नवम्बर को शहर की हवा जहरीला हो गया था। वजह था शहर के डंपिग यार्ड में लगे आगे से निकलने वाला धुंआ, आज तक शहर के डंपिग यार्ड के कचरा में आग लगा हुआ है उससे जहरीला धुंआ अनवरत निकल रहा है। शहर के कचरा का निष्पादन कैसे हो इस पर सिर्फ बाते और बैठक किया गया है। शहर की जहरीला धुंआ गांव के ओर रुख तो नही किया लेकिन वहां के निचली सरकार नगर पंचायत के प्रशासन द्वारा डंपिग यार्ड में लगे कचरा को आग लगा दिया जिससे आम लोग को काफी परेशानी हुआ।

शहर में नियमित होने वाली सफाई के उपरांत शहर का कचरा नगर पंचायत प्रशासन द्वारा कुछ महीने पूर्व नगर पंचायत के समीप ही आवासीय क्षेत्र में डंप किया गया था। नपं प्रशासन के पास अपना डंपिंग जोन नही होने के कारण शहर के यत्र तत्र कचरा डंप किया जा रहा है जिससे शहरवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

शहर के स्थानीय फणी भूषण मिश्रा ने नगर पंचायत द्वारा कचरा डंप किये जाने से लेकर आग लगने की घटना तक का जिम्मेदार नपं प्रशासन को ठहराया है। शहर में ही कचरा डंप किये जाने पर नपं प्रशासन की कार्यशैली को दिखाता है। डंपिग यार्ड में लगे कचरा से पूरा रास्ता में धुंआ ही धुंआ है।

नगर पंचायत के उपाध्यक्ष प्रतिनिधि अभिषेक सिंह ने बताया कचरे के ढेर में आग लग जाने से फैलने वाली धुआँ से परेशानी की शिकायत मिला है। ये डंपिग यार्ड नही है बाढ़ आने के कारण कचरा यहां डंप किया गया था। अग्निशमन दल की मदद से आग बुझवाने का प्रयास किया गया है
कचरे के ढेर में आग लगने का काम नगर पंचायत प्रशासन ने नही किया, आग किसी अज्ञात लोगों द्वारा लगाया गया जिससे इतना धुआँ फैला । आग बुझते ही यहां से कचरा को हटाया जाएगा।

Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.