गया: राज्य का गया शहर जहां हर दिन देश-विदेश के श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहता है. वहीं, ठंड के मौसम में बोधगया में कई देशों के लाखों श्रद्धालु आते हैं. इतनी विशिष्ट पहचान रखने वाले गया शहर, देश के 100 प्रदूषित शहरों में शामिल है. शहर का एयर इंडेक्स क्वालिटी 200 से 250 तक पहुंच गया है.
बता दें कि वायु प्रदूषण में राज्य में तीसरा स्थान और देश में 20वें स्थान पर गया शहर है. शहर का एयर इंडेक्स क्वालिटी 220 से ऊपर जाने पर लोगों को सांस लेने में काफी तकलीफ होने लगती है. बच्चे और बुजुर्गों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
जमीनी स्तर पर कार्य करने की जरूरत
स्थानीय रुखसाना कुरैशी ने बताया कि वायु प्रदूषण में गया शहर अपने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ रहा है. सुबह के समय प्रदूषित वायु के कारण सांस लेने में दिक्कत होती है. वहीं, मोहम्मद खैरुद्दीन ने बताया कि मेरी उम्र 60 साल से ज्यादा हो गयी है. लेकिन इस समय वायु प्रदूषण के कारण काफी परेशानी हो रही है. सरकार इस मामले पर कोई कार्य नहीं कर रही है. जमीनी स्तर पर कार्य करने की जरूरत है.
क्लीन एयर प्लान
इस मामले पर जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया ठंड के मौसम में वायु प्रदूषण बढ़ जाता है. हमारे पास हर रोज एयर इंडेक्स क्वालिटी का आंकड़ा आ रहा है. जो 200 से 250 तक रहता है. ये कोई खतरनाक स्थिति नहीं है, फिर भी इसमें सुधार के लिए क्लीन एयर प्लान राज्य सरकार, एक्सपर्ट एजेंसी और आद्री की ओर से बनाया गया है.