गयाः बिहार में तेजी से फैलते कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिये राज्य सरकार ने 16 से 31 जुलाई तक लॉकडाउन लगा दिया है. जिसके परिपेक्ष्य में गया जिला प्रशासन की ओर से लाॅकडाउन को लागू करने के लिये की गई तैयारियों पर पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन विभाग मंत्री प्रेम कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जानकारी ली.
बिहार में 16 से 31 जुलाई तक लॉकडाउन
इस दौरान कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि कोरोना धीरे-धीरे पहले से ज्यादा घातक होते जा रहा है. सावधानी नहीं रखने से ये बहुत से लोगों के लिये जानलेवा भी साबित हो रहा है. ऐसे में इसके प्रसार को रोकने का एकमात्र उपाय लाॅकडाउन ही है. परन्तु लाॅकडाउन लागू करने के साथ ही आवश्यक सेवाओं को चालू रखना प्रशासन के लिये बहुत बड़ी चुनौती होता है.
प्रेम कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर ली जानकारी
प्रेम कुमार ने कहा कि ऐसे में गया जिला के नागरिकों से आशा है कि पिछले लाॅकडाउन के समय जैसे संयम और साहस का परिचय उन्होंने दिया है. वैसा ही साहस और संयम रखते हुये जिला प्रशासन को लाॅक डाउन को सफल बनाने में सहयोग करेंगें. वहीं उन्होंने जिला पदाधिकारी से मगध मेडिकल काॅलेज में भर्ती कोरोना मरीजों के खान-पान और अन्य देखभाल को और सुदृढ़ करने को कहा.
'लाॅकडाउन का कड़ाई से होगा पालन'
वहीं, जिला पदाधिकारी ने बताया कि उन्होंने लाॅकडाउन का कड़ाई से पालन करने के लिये वरीय पुलिस अधीक्षक के साथ संयुक्त आदेश निर्गत किया है. साथ ही मास्क नहीं लगाने पर दण्ड लिये जाने, दुकानदारों की ओर से सरकार के दिशा-निर्देष का पालन नहीं करने पर दुकानों को सील करने जैसे उपाय सख्ती से लागू करायें जायेंगें.
'प्रत्येक वार्ड को कराया जा रहा सैनिटाइज'
नगर आयुक्त ने बताया कि नगर निगम ने शहर के प्रत्येक वार्ड को सैनिटाइज करने के लिये 19 गाड़ियों को लगाया है और 10000 लीटर सैनिटाइजर मंगाया गया है. प्रत्येक दो दिनों पर ब्लीचिंग एवं चूना का छिड़काव कराया जा रहा है. फागिंग मशीन के लिये केमिकल पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करा दिया गया है. अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि 17580 राशन कार्ड तैयार हो गये है और नगर निगम के सहयोग से उनका वितरण लाभार्थियों के बीच प्रारम्भ कर दिया गया है.
'501 एक लोग पाॅजिटिव'
वहीं, सिविल सर्जन ने जानकारी दी कि जिले में अभी तक 501 एक लोग पाॅजिटिव पाये गये हैं. जिनमें से 325 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को चले गये हैं. इस प्रकार रिकवरी रेट 75 प्रतिशत से ज्यादा है. जिले में 04 पाॅजिटिव लोगों की मृत्यु हुई है. परन्तु इन सभी में पहले से कोई ने कोई घातक बीमारी मौजूद थी. कोरोना जांच की सुविधा अब मगध मेडिकल के अतिरिक्त जेपीएन हास्पिटल, गोल पत्थर, मानपुर एवं शेरघाटी के सरकारी अस्पतालों में भी शुरू कर दी गई है.
वहीं जिला प्रशासन के बैठक के बाद कृषि मंत्री ने लॉकडाउन को सफल बनाने और कोरोना से बचाव के लिए वीडियो के माध्यम से लोगों से अपील की.