गया: जिले में सेना के अधिकारी प्रशिक्षण केंद्र के बंद करने की खबर की चर्चा से बिहार के सीएम नीतीश कुमार बेहद नाराज़ बताए जाते हैं. इसको लेकर उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिख कर ओटीए को बंद नहीं करने का आग्रह किया है, साथ ही ये भी कहा है कि OTA की गया के साथ-साथ बिहार की जरूरत है. वहीं, सरकार मंत्री प्रेम कुमार ने भी इस बात को लेकर अपना विरोध जताया है. उन्होंने कहा कि ओटीए जिले से नहीं जाए इसके लिए मुख्यमंत्री के साथ मैं भी प्रयास करूंगा.
संघर्ष समिति बनाकर लोग जता रहे है विरोध
बता दें कि शहर के लोगों को सीधे ओटीए से ना तो संपर्क हैं ना ही फायदा है, लेकिन गया के गौरव ओटीए के लिए उनकी भावना असीम है. शहरवासियों ने ओटीए बचाओ संघर्ष समिति बनाकर विरोध जता रहे है. वहीं, बिहार के औरंगाबाद से सांसद ने संसद में बजट सत्र के दौरान यह मुद्दा उठाया था और कहा था कि ओटीए गया के बंद होने से स्थानीय अर्थव्यस्था को नुकसान पहुंचेगा.
'रक्षा मंत्री करूंगा से बात'
सीएम के इस पहल में भाजपा भी साथ दे रही है. कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा मेरा भी प्रयास रहेगा ओटीए गया से नहीं जाए इसके लिए मैं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से बात करूंगा. उन्होंने कहा कि जिले के लोगों का ओटीए से लगाव है और गया को इसकी जरूरत है. मंत्री ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री के समर्थन में हूं और केंद्र सरकार से आग्रह करता हूँ कि ओटीए यहां से हटाया नहीं जाए.