ETV Bharat / state

बोले कृषि मंत्री प्रेम कुमार- बेमौसम बारिश से हुआ है किसानों का नुकसान, भरपाई करेगी सरकार - बिहार में बारिश

बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के कारण किसानों को हुए नुकसान को लेकर कृषि मंत्री ने बैठक की. उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 38 जिलों के कृषि पदाधिकारियों को आकलन का निर्देश दिया.

कृषि मंत्री प्रेम कुमार
कृषि मंत्री प्रेम कुमार
author img

By

Published : Mar 15, 2020, 7:24 PM IST

गया: कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने प्रदेश में हुई बेमौसम बारिश पर चिंता जाहिर की है. उन्होंने रविवार को गया में बेमौसम हुई बरसात और ओलावृष्टि के कारण फसलों को हुए नुकसान को लेकर शहर के किसानों के साथ बैठक की. बैठक में जिले के विभिन्न प्रखंडों के किसान शामिल हुए. इस दौरान किसानों ने अपनी समस्याओं को कृषि मंत्री के सामने रखा. इसके अलावा कृषि मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के 38 जिलों के जिला पदाधिकारियों के साथ वार्ता की और बरसात के कारण हुए नुकसान की जानकारी ली.

GAYA
प्रेम कुमार ने की बैठक
GAYA
किसानों के साथ कृषि मंत्री ने की बैठक

सभी जिलाधिकारियों से मांगी गई रिपोर्ट

मौके पर कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि बेमौसम ओलावृष्टि और बरसात के कारण राज्य के विभिन्न जिलों में फसलों को भारी नुकसान हुआ है. मसूर, दलहन, तिलहन, गेहूं जैसी फैसलें बर्बाद हो गई हैं. किसानों को भी काफी नुकसान हुआ है. इसको लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 38 जिलों के कृषि पदाधिकारियों से नुकसान की जानकारी ली जा रही है. साथ ही संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को यह कहा गया है कि अपने-अपने जिले में सर्वे कराकर उसकी रिपोर्ट मुख्यालय को दें. ताकि जिलाधिकारी के माध्यम से आपदा प्रबंधन विभाग को नुकसान का ब्यौरा उपलब्ध कराया जा सके और किसानों को सहायता की जा सके.

देखें पूरी रिपोर्ट

हर संभव मदद को तैयार है सरकार

कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि बारिश के कारण हुए नुकसान को लेकर किसान भाइयों को हर संभव मदद दी जाएगी. वहीं, किसान संघ के सदस्य मुकेश कुमार ने कहा कि पिछले 2 दिनों से हुई बारिश के कारण तिलहन, दलहन, गेहूं, आलू सहित अन्य कई फसलों को नुकसान हुआ है. रबी फसल सहित फलों और सब्जियों की भी भारी क्षति हुई है. पशुओं के लिए चारे की भी समस्या हो गई है. उन्होंने कहा कि अक्सर यह देखा जाता है कि सरकार की ओर से दी जाने वाली मुआवजे की राशि में अधिकारी गड़बड़ी करते हैं, जिसकी शिकायत कृषि मंत्री से की गई है. कृषि मंत्री ने भी लिखित शिकायत देने को कहा है.

गया: कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने प्रदेश में हुई बेमौसम बारिश पर चिंता जाहिर की है. उन्होंने रविवार को गया में बेमौसम हुई बरसात और ओलावृष्टि के कारण फसलों को हुए नुकसान को लेकर शहर के किसानों के साथ बैठक की. बैठक में जिले के विभिन्न प्रखंडों के किसान शामिल हुए. इस दौरान किसानों ने अपनी समस्याओं को कृषि मंत्री के सामने रखा. इसके अलावा कृषि मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के 38 जिलों के जिला पदाधिकारियों के साथ वार्ता की और बरसात के कारण हुए नुकसान की जानकारी ली.

GAYA
प्रेम कुमार ने की बैठक
GAYA
किसानों के साथ कृषि मंत्री ने की बैठक

सभी जिलाधिकारियों से मांगी गई रिपोर्ट

मौके पर कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि बेमौसम ओलावृष्टि और बरसात के कारण राज्य के विभिन्न जिलों में फसलों को भारी नुकसान हुआ है. मसूर, दलहन, तिलहन, गेहूं जैसी फैसलें बर्बाद हो गई हैं. किसानों को भी काफी नुकसान हुआ है. इसको लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 38 जिलों के कृषि पदाधिकारियों से नुकसान की जानकारी ली जा रही है. साथ ही संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को यह कहा गया है कि अपने-अपने जिले में सर्वे कराकर उसकी रिपोर्ट मुख्यालय को दें. ताकि जिलाधिकारी के माध्यम से आपदा प्रबंधन विभाग को नुकसान का ब्यौरा उपलब्ध कराया जा सके और किसानों को सहायता की जा सके.

देखें पूरी रिपोर्ट

हर संभव मदद को तैयार है सरकार

कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि बारिश के कारण हुए नुकसान को लेकर किसान भाइयों को हर संभव मदद दी जाएगी. वहीं, किसान संघ के सदस्य मुकेश कुमार ने कहा कि पिछले 2 दिनों से हुई बारिश के कारण तिलहन, दलहन, गेहूं, आलू सहित अन्य कई फसलों को नुकसान हुआ है. रबी फसल सहित फलों और सब्जियों की भी भारी क्षति हुई है. पशुओं के लिए चारे की भी समस्या हो गई है. उन्होंने कहा कि अक्सर यह देखा जाता है कि सरकार की ओर से दी जाने वाली मुआवजे की राशि में अधिकारी गड़बड़ी करते हैं, जिसकी शिकायत कृषि मंत्री से की गई है. कृषि मंत्री ने भी लिखित शिकायत देने को कहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.