ETV Bharat / state

गया: बुधवार से प्रशासन खाली कराएगी अतिक्रमित स्थल, माइकिंग कर दुकानदारों को चेताया - Freedom from encroachment in Gaya

जिला प्रशासन ने शहर में बढ़ते जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए बुधवार से अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत करने जा रही है. इस बाबत प्रशासन ने दुकानदारों को माइकिंग कर जानकारी दी है. वहीं, उक्त स्थलों पर नोटिस चिपका दिया है.

गया
गया में अतिक्रमण
author img

By

Published : Dec 15, 2020, 7:40 PM IST

गया: जिला प्रशासन ने एक बार फिर शहर के व्यस्ततम जगहों पर अतिक्रमण को हटाने का निर्देश दिया है. इस बाबत एसडीपी उपेन्द्र पंडित ने बुधवार को शहर के मुख्य मार्ग गोला बाजार के फुटपाथ पर अतिक्रमित जगहों को खाली करने का निर्देश जारी कर दिया है. उन्होंने इसकी जानकारी देते हुए मीडिया से कहा कि फुटपाथ पर दुकानदारों द्वारा जगहों को कब्जा किए जाने के कारण आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है. इसलिए जिला प्रशासन ने यह आदेश जारी किया है.

अतिक्रमण के कारण जाम की समस्या
उन्होंने कहा कि दुकानदार के द्वारा दुकान के बाहर सामान लगाए जाने और दुकान के समान वाहनों की पार्किंग किए जाने के कारण जाम की स्थिति हमेशा बनी रहती है. जिससे लोगों को घंटों जाम में फंसना पड़ता है. उन्होंने बताया कि दुकान के बाहर सामान लगाने वाले दुकानदारों और फुटपाथ दुकानदारों को पहले ही माइकिंग कर आग्रह कर दिया गया है. इसके साथ ही उन्हें नोटिस भी दी गई है. इसके बावजूद भी वे लोग निर्देशों का अवहेलना कर रहे हैं.

फल सब्जी के दुकानदार पंचायत भवन के पीछे लगाएं दुकान
उन्होंने बताया कि बुधवार से अभियान चलाकर दुकान के बाहर सामान रखने वाले दुकानदारों और फुटपथियों का सामान जब्त कर लिया जाएगा. सड़क के किनारे टोटो-ऑटो पार्किंग करने वाले चालकों से ₹5000 जुर्माना वसूला जाएगा. वहीं, वाहन भी जब्त कर लिया जाएगा. अतिक्रमित दुकानदारों को लेकर उन्होंने कहा कि वे पंचायत भवन के पीछे बनी जगह पर अपनी दुकान लगाएं. वहीं, ऑटो पार्किंग की ओवर ब्रिज के नीचे व्यवस्था की गई है.

गया: जिला प्रशासन ने एक बार फिर शहर के व्यस्ततम जगहों पर अतिक्रमण को हटाने का निर्देश दिया है. इस बाबत एसडीपी उपेन्द्र पंडित ने बुधवार को शहर के मुख्य मार्ग गोला बाजार के फुटपाथ पर अतिक्रमित जगहों को खाली करने का निर्देश जारी कर दिया है. उन्होंने इसकी जानकारी देते हुए मीडिया से कहा कि फुटपाथ पर दुकानदारों द्वारा जगहों को कब्जा किए जाने के कारण आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है. इसलिए जिला प्रशासन ने यह आदेश जारी किया है.

अतिक्रमण के कारण जाम की समस्या
उन्होंने कहा कि दुकानदार के द्वारा दुकान के बाहर सामान लगाए जाने और दुकान के समान वाहनों की पार्किंग किए जाने के कारण जाम की स्थिति हमेशा बनी रहती है. जिससे लोगों को घंटों जाम में फंसना पड़ता है. उन्होंने बताया कि दुकान के बाहर सामान लगाने वाले दुकानदारों और फुटपाथ दुकानदारों को पहले ही माइकिंग कर आग्रह कर दिया गया है. इसके साथ ही उन्हें नोटिस भी दी गई है. इसके बावजूद भी वे लोग निर्देशों का अवहेलना कर रहे हैं.

फल सब्जी के दुकानदार पंचायत भवन के पीछे लगाएं दुकान
उन्होंने बताया कि बुधवार से अभियान चलाकर दुकान के बाहर सामान रखने वाले दुकानदारों और फुटपथियों का सामान जब्त कर लिया जाएगा. सड़क के किनारे टोटो-ऑटो पार्किंग करने वाले चालकों से ₹5000 जुर्माना वसूला जाएगा. वहीं, वाहन भी जब्त कर लिया जाएगा. अतिक्रमित दुकानदारों को लेकर उन्होंने कहा कि वे पंचायत भवन के पीछे बनी जगह पर अपनी दुकान लगाएं. वहीं, ऑटो पार्किंग की ओवर ब्रिज के नीचे व्यवस्था की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.