गया: जिले में कोरोना से बचाव के मद्देनजर फेस मास्क के बिना घर से बाहर निकलने पर रोक लगाया गया है. हर व्यक्ति को फेस मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. लेकिन इसके बावजूद भी लोग मास्क लगाकर नहीं निकल रहे हैं. ऐसे लोगों पर पुलिस जुर्माना लगाकर उन्हें मास्क देने का काम कर रही है.
चलाया गया जांच अभियान
जिलाधिकारी अभिषेक सिंह के निर्देश पर सभी अनुमंडल/प्रखंड स्तर पर विशेष जांच अभियान चलाकर फेस मास्क की जांच की गई. सार्वजनिक स्थल और कार्य स्थल पर बिना फेस मास्क के पाए गए व्यक्तियों से 50 रुपये दंड के रूप में वसूला गया और साथ ही उन्हें दो मास्क भी उपलब्ध कराया गया.
157 लोगों से वसूला गया जुर्माना
सदर अनुमंडल अंतर्गत 157 व्यक्तियों से फाइन की वसूली की गई. टिकारी अनुमंडल में 29 व्यक्तियों से फाइन की वसूली की गई. शेरघाटी अनुमंडल में 20 व्यक्तियों से फाइन की वसूली की गई. इसके साथ ही कुल 206 व्यक्तियों से 10,300 रुपये जुर्माना वसूला गया और साथ ही 412 मास्क का वितरण भी किया गया.
गया में मास्क लगाने की अपील, 206 लोगों से वसूला गया जुर्माना - मास्क लगाने को लेकर लोगों से अपील
गया जिले में प्रशासन ने मास्क लगाने को लेकर जांच अभियान चलाया. इस दौरान प्रशासन ने 157 लोगों से जुर्माना वसूला. इसके साथ ही लोगों से अपील की गई कि सभी लोग फेस मास्क अनिवार्य रूप से लगाएं.
गया: जिले में कोरोना से बचाव के मद्देनजर फेस मास्क के बिना घर से बाहर निकलने पर रोक लगाया गया है. हर व्यक्ति को फेस मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. लेकिन इसके बावजूद भी लोग मास्क लगाकर नहीं निकल रहे हैं. ऐसे लोगों पर पुलिस जुर्माना लगाकर उन्हें मास्क देने का काम कर रही है.
चलाया गया जांच अभियान
जिलाधिकारी अभिषेक सिंह के निर्देश पर सभी अनुमंडल/प्रखंड स्तर पर विशेष जांच अभियान चलाकर फेस मास्क की जांच की गई. सार्वजनिक स्थल और कार्य स्थल पर बिना फेस मास्क के पाए गए व्यक्तियों से 50 रुपये दंड के रूप में वसूला गया और साथ ही उन्हें दो मास्क भी उपलब्ध कराया गया.
157 लोगों से वसूला गया जुर्माना
सदर अनुमंडल अंतर्गत 157 व्यक्तियों से फाइन की वसूली की गई. टिकारी अनुमंडल में 29 व्यक्तियों से फाइन की वसूली की गई. शेरघाटी अनुमंडल में 20 व्यक्तियों से फाइन की वसूली की गई. इसके साथ ही कुल 206 व्यक्तियों से 10,300 रुपये जुर्माना वसूला गया और साथ ही 412 मास्क का वितरण भी किया गया.