ETV Bharat / state

गया: विधानसभा चुनाव को लेकर ADM ने सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ की बैठक - गया में चुनाव को लेकर बैठक

गया में विधानसभा चुनाव को लेकर एडीएम ने सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ बैठक की. उन्होंने इस दौरान मतदान केंद्रों का सत्यापन करने का निर्देश दिया

gaya
एडीएम ने की बैठक
author img

By

Published : Sep 30, 2020, 10:57 PM IST

गया (इमामगंज): विधानसभा चुनाव को लेकर इमामगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित टाउन हॉल में आरओ सह एडीएम संतोष कुमार श्रीवास्तव ने बैठक की. इमामगंज और डुमरिया प्रखंड के नामित सेक्टर पदाधिकारी, सेक्टर संबंधित पुलिस पदाधिकारी, निर्वाचन कोषांगों के सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस सेक्टर मजिस्ट्रेट बैठक में शामिल हुए.

मतदान केंद्रों का सत्यापन
बैठक के दौरान आरओ सह एडीएम संतोष कुमार श्रीवास्तव ने सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस कर्मियों को आपस में सामंजस्य स्थापित कर कार्य करने का निर्देश दिया. इसके लिए संयुक्त रूप से मतदान केंद्रों का सत्यापन कर वहां उपलब्ध सभी प्रकार के संसाधनों की बाबत जानकारी अद्यतन करने का भी निर्देश दिया.

व्यवस्था ठीक करने का निर्देश
सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश देते हुए एडीएम ने कहा कि नक्सल प्रभावित, अती संवेदनशील और सभी मतदान केंद्रों का नजरी नक्शा, रूट चार्ट और बूथ पर बिजली पानी रैम्प शौचालय भवन किस तरह हैं, आदि सभी उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी लेकर व्यवस्था ठीक करने का निर्देश दिया गया.

कड़ी कार्रवाई की चेतावनी
एडीएम ने कहा कि किस बूथ की दूरी प्रखंड मुख्यालय से कितनी दूरी है और वहां जाने के लिए सड़क कैसी है, इसकी जानकारी लेकर सत्यापन रिर्पोट समय से देने का निर्देश दिया. डीएसपी अजीत कुमार ने कहा कि आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वोट के लिए किसी को डराने-धमकाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी.

क्या कहते हैं डीएसपी
डीएसपी ने सभी पुलिस सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिया कि आप सभी अपने-अपने बूथ का अच्छे तरीके से सत्यापन कर लें. ताकि इस बार होने वाली बिहार विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो.

कई अधिकारी रहे मौजूद
इस मौके पर इमामगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी किशन कुमार, डुमरिया प्रखंड विकास अधिकारी कुमारी पुष्पावती सिंह, इमामगंज अंचलाधिकारी राजकुमार, उमरिया जिला अधिकारी राजेश कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी वीरमनी पाठक, जीपीएस राजेश कुमार, शिक्षा पदाधिकारी राम सेवक राम, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी सैय्यद अली अनवर हुसैन सही अन्य लोगों मौजूद रहे.


गया (इमामगंज): विधानसभा चुनाव को लेकर इमामगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित टाउन हॉल में आरओ सह एडीएम संतोष कुमार श्रीवास्तव ने बैठक की. इमामगंज और डुमरिया प्रखंड के नामित सेक्टर पदाधिकारी, सेक्टर संबंधित पुलिस पदाधिकारी, निर्वाचन कोषांगों के सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस सेक्टर मजिस्ट्रेट बैठक में शामिल हुए.

मतदान केंद्रों का सत्यापन
बैठक के दौरान आरओ सह एडीएम संतोष कुमार श्रीवास्तव ने सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस कर्मियों को आपस में सामंजस्य स्थापित कर कार्य करने का निर्देश दिया. इसके लिए संयुक्त रूप से मतदान केंद्रों का सत्यापन कर वहां उपलब्ध सभी प्रकार के संसाधनों की बाबत जानकारी अद्यतन करने का भी निर्देश दिया.

व्यवस्था ठीक करने का निर्देश
सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश देते हुए एडीएम ने कहा कि नक्सल प्रभावित, अती संवेदनशील और सभी मतदान केंद्रों का नजरी नक्शा, रूट चार्ट और बूथ पर बिजली पानी रैम्प शौचालय भवन किस तरह हैं, आदि सभी उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी लेकर व्यवस्था ठीक करने का निर्देश दिया गया.

कड़ी कार्रवाई की चेतावनी
एडीएम ने कहा कि किस बूथ की दूरी प्रखंड मुख्यालय से कितनी दूरी है और वहां जाने के लिए सड़क कैसी है, इसकी जानकारी लेकर सत्यापन रिर्पोट समय से देने का निर्देश दिया. डीएसपी अजीत कुमार ने कहा कि आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वोट के लिए किसी को डराने-धमकाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी.

क्या कहते हैं डीएसपी
डीएसपी ने सभी पुलिस सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिया कि आप सभी अपने-अपने बूथ का अच्छे तरीके से सत्यापन कर लें. ताकि इस बार होने वाली बिहार विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो.

कई अधिकारी रहे मौजूद
इस मौके पर इमामगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी किशन कुमार, डुमरिया प्रखंड विकास अधिकारी कुमारी पुष्पावती सिंह, इमामगंज अंचलाधिकारी राजकुमार, उमरिया जिला अधिकारी राजेश कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी वीरमनी पाठक, जीपीएस राजेश कुमार, शिक्षा पदाधिकारी राम सेवक राम, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी सैय्यद अली अनवर हुसैन सही अन्य लोगों मौजूद रहे.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.