गयाः कोरोना को मात देने वाले नगर निगम के डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव के घर लौटने पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. हालांकि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई. अब इस मामले में जिलाधिकारी ने सदर एसडीओ को जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया है.
सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां
दरअसल गया नगर निगम के डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव कोरोना संक्रमित हो गए थे. जिन्हें जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से बोधगया स्थित पृथक केंद्र में आइसोलेटेड किया गया था. जब कोरोना को मात देकर डिप्टी मेयर पृथक केंद्र से लौट रहे थे, तो गया कॉलेज मोड़ से लेकर गया स्टेशन रोड तक उनके समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान सैकड़ों की भीड़ के साथ डिप्टी मेयर शहर की सड़क पर लोगों का अभिवादन कर रहे थे. वहीं इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की पूरी तरह से धज्जियां उड़ाई गई.
डीएम ने एसडीओ को कार्रवाई करने का दिया आदेश
डिप्टी मेयर के स्वागत कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन कार्रवाई करने के मूड में है. इस संबंध में जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने कहा कि संज्ञान में ये मामला आया है. इस मामले को जांच करने के लिए सदर एसडीओ को सौंपा गया है. जांच में जो दोषी पाए जाएंगे, उन पर कार्रवाई होगी. हालांकि डिप्टी मेयर ने बोधगया स्थित आइसोलेशन वार्ड की बदहाली को लेकर जिला प्रशासन को घेरा था. डिप्टी मेयर ने कहा था कि वहां कोई इलाज नहीं होता, सभी मरीज भगवान भरोसे है.
जिला स्वास्थ्य विभाग के बेहतर व्यवस्था का नतीजा
इस संबंध में जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन और जिला स्वास्थ्य विभाग के बेहतर व्यवस्था का नतीजा है कि 331 संक्रमित मरीज में से मात्र चार लोगों की मौत हुई है और लोग घर जैसा सुविधा खोजेंगे तो कैसे उपलब्ध करवा पाएंगे. फिर भी कहीं खामियां है तो उसको दूर किया जाएगा.