गया: बिहार के गया में मंदबुद्धि नाबालिग लड़की ने बच्ची को जन्म दिया तो परिवार के लोग हैरान रह गए. परिजनों ने पूछताछ की तो पता चला कि उसके साथ 9 महीना पहले एक युवक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. जिसके बाद वह गर्भवती हुई थी. बीते दिन नाबालिग ने बच्ची को जन्म दिया. पुलिस ने जब मामले की जांच की तो घटना का खुलासा हुआ. पुलिस ने दुष्कर्म की घटना करने वाले आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें- जमुई में दबंग युवक ने नाबालिग से किया दुष्कर्म, 24 घंटे में पुलिस ने किया गिरफ्तार
मंदबुद्धि नाबालिग के साथ दुष्कर्म: बताया जाता है कि जिले के डोभी थाना क्षेत्र में मंदबुद्धि नाबालिग ने बच्ची को जन्म दिया तो घर के लोग भौंचक रह गए. घर में किसी को पता नहीं था, कि मंदबुद्धि नाबालिग लड़की गर्भवती है. बच्ची को जन्म देने के बाद परिजनों ने नाबालिक लड़की से पूछताछ की, तो पूरा मामला सामने आ गया. लड़की ने बताया कि उसके साथ 9 महीने पहले दुष्कर्म की घटना की गई थी.
नवजात के जन्म के बाद खुला राज: जब परिवार वालों को नाबालिग के साथ दुष्कर्म होने की सामने आयी तो परिवार के लोगों ने इस मामले को छुपाने के मकसद से नवजात को एक स्थान पर छोड़ दिया. नवजात को छोड़े जाने के बाद उसके रोने की आवाज सुनकर उसे किसी दूसरे व्यक्ति ने पालने-पोसने की मंशा से बच्ची को अपने घर ले गया. इसी दौरान पुलिस को मामले की जानकारी लगी.
पुलिस जांच में खुला राज: डोभी पुलिस जब मामले की हकीकत जानने के लिए नवजात को घर लाने वाले व्यक्ति के यहां पहुंची. तो पता चला कि उक्त नवजात को एक मंदबुद्धि नाबालिक लड़की ने जन्म दिया है. उसके बाद पुलिस चिन्हित परिवार के घर पहुंची और वहां भी पूछताछ शुरू की. इस क्रम में जो मामला सामने आया, उससे पुलिस भी हैरान रह गई. नाबालिग लड़की के साथ 9 महीने पहले दुष्कर्म की घटना की गई थी.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार: पीड़ित परिवार की ओर से डोभी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी और उसे गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी डोभी थाना क्षेत्र का ही रहने वाला है. उसके खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट का मामला दर्ज कर पुलिस जेल भेज दिया गया है.
"एक मंदबुद्धि नाबालिग लड़की के साथ 9 महीने पहले दुष्कर्म हुआ था. इसी बीच वह गर्भवती हुई और बीते दिन उसने एक बच्ची को जन्म दिया. बच्ची को एक स्थान पर छोड़ा गया था. जिसे दूसरे व्यक्ति ने गोद लिया था. गोद लेने के मामले की हकीकत जानने के संबंध में पुलिस ने कार्रवाई शुरू की और फिर मंदबुद्धि नाबालिक लड़की के घर पहुंची तो मामला सामने आया कि उसके साथ 9 महीने पहले दुष्कर्म की घटना हुई थी. आरोपित की गिरफ्तारी की गई है."- आलोक कुमार, डोभी थानाध्यक्ष, गया