गया: जिला के बांकेबाजर में गुरुवार को एक प्राइवेट डॉक्टर की करंट लगने से मौत हो गई. मृतक डॉक्टर की पहचान डॉ. राजेश कुमार गुप्ता उर्फ राजू के रूप में हुई है. वहीं, इस घटना के बाद से परिजनों में मातम का महौल है.
बताया जाता है कि डॉ. राजेश कुमार गुप्ता ईएनटी स्पेशलिस्ट थे. गुरुवार को वो अपने अस्पताल की साफ-सफाई कर घर लौटे और नहाने के बाद इन्वर्टर में बिजली की तार जोड़ने लगे. इसी दौरान उन्हें करंट लग गई. इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, इस घटना की जानकारी लोगों को तब लगी जब डॉक्टर के जानने वाले लोग उन्हें अपने अस्पताल में नहीं देखा. वे लोग राजेश के घर पर उससे मुलाकात करने पहुंच गए. इसके बाद घटना की जानकारी स्थानीय थाना को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
परिजनों का रो-रोकर है बुरा हाल
इसके अवाला बता दें कि डॉ. राजेश कुमार गुप्ता की पत्नी सोनी कुमारी भी शेखपुरा में सीनियर डिप्टी कलेक्टर के रूप में पदस्थापित हैं. दो साल पहले ही सोनी ने बीपीएससी में सफलता हासिल की थी. इस घटना के बाद से सोनी और उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.