ETV Bharat / state

गया में मिठाई कारीगर की हत्या, शव को सिंघौल गांव में फेंका - Sweets Artisan Murdered IN Gaya

गया में अज्ञात बदमाशों ने एक मिठाई कारीगर की हत्या (Sweets Artisan Murdered IN Gaya) कर दी और शव को सिंघौल गांव के समीप सड़क किनारे फेंक दिया. इसकी सूचना मिलते ही आसपास इलाकों में सनसनी फैल गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पढ़ें पूरी खबर..

गया में मिठाई कारीगर की हत्या
गया में मिठाई कारीगर की हत्या
author img

By

Published : May 11, 2022, 10:54 PM IST

गया: बिहार के गया में हत्या (Murder in Gaya) का एक मामला सामने आया है. घटना जिले के बेलागंज थाना क्षेत्र की है. बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति का शव बेलागंज पंचानपुर मार्ग पर सिंघौल गांव के समीप बरामद हुआ. शव की मिलने की सूचना मिलते ही इलाके में दहशत का माहौल बन गया. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

यह भी पढ़ें: कैमूर: प्रेमिका के लिए युवक ने दोस्त को रास्ते से हटाया, कॉल डिटेल से हत्या का खुलासा

मृतक मिठाई दुकान में कारीगर: घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने छानबीन कर मृतक की पहचान कर ली है. मृतक की पहचान राकेश यादव (30) जहानाबाद जिला के मखदुमपुर थाना अंतर्गत गनियारी गांव निवासी के रूप में हुई है. वह पिछले पांच सालों से मिठाई के दुकान में कारीगर के तौर पर काम कर रहा था. पुलिस ने उसकी हत्या की जानकारी जहानाबाद में रहने वाले परिजनों को दी गई. सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और वे रोते बिलखते घटनास्थल पहुंच गए.


यह भी पढ़ें: जमुई में महिला की गला दबाकर हत्या, पति और ससुराल वालों के खिलाफ केस दर्ज

पैसों को लेकर मालिक से विवाद: मृतक के भाई राजेश यादव ने बताया कि राकेश बेलागंज थाना के धनेटा गांव निवासी श्रीकांत महतो के यहां पिछले 5 वर्षों से हलवाई की कारीगरी का काम करता था. कुछ महीनों से पैसे के लेनदेन को लेकर दुकान मालिक से विवाद चल रहा था. परिजनों को आशंका है कि इसी विवाद को लेकर उसकी हत्या की गई है. इधर, बेलागंज थानाध्यक्ष रामराज सिंह (Belaganj SHO Ramraj Singh) ने कहा कि पुलिस कार्रवाई कर रही है. मृतक के भाई ने हत्या का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत दी है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

गया: बिहार के गया में हत्या (Murder in Gaya) का एक मामला सामने आया है. घटना जिले के बेलागंज थाना क्षेत्र की है. बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति का शव बेलागंज पंचानपुर मार्ग पर सिंघौल गांव के समीप बरामद हुआ. शव की मिलने की सूचना मिलते ही इलाके में दहशत का माहौल बन गया. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

यह भी पढ़ें: कैमूर: प्रेमिका के लिए युवक ने दोस्त को रास्ते से हटाया, कॉल डिटेल से हत्या का खुलासा

मृतक मिठाई दुकान में कारीगर: घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने छानबीन कर मृतक की पहचान कर ली है. मृतक की पहचान राकेश यादव (30) जहानाबाद जिला के मखदुमपुर थाना अंतर्गत गनियारी गांव निवासी के रूप में हुई है. वह पिछले पांच सालों से मिठाई के दुकान में कारीगर के तौर पर काम कर रहा था. पुलिस ने उसकी हत्या की जानकारी जहानाबाद में रहने वाले परिजनों को दी गई. सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और वे रोते बिलखते घटनास्थल पहुंच गए.


यह भी पढ़ें: जमुई में महिला की गला दबाकर हत्या, पति और ससुराल वालों के खिलाफ केस दर्ज

पैसों को लेकर मालिक से विवाद: मृतक के भाई राजेश यादव ने बताया कि राकेश बेलागंज थाना के धनेटा गांव निवासी श्रीकांत महतो के यहां पिछले 5 वर्षों से हलवाई की कारीगरी का काम करता था. कुछ महीनों से पैसे के लेनदेन को लेकर दुकान मालिक से विवाद चल रहा था. परिजनों को आशंका है कि इसी विवाद को लेकर उसकी हत्या की गई है. इधर, बेलागंज थानाध्यक्ष रामराज सिंह (Belaganj SHO Ramraj Singh) ने कहा कि पुलिस कार्रवाई कर रही है. मृतक के भाई ने हत्या का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत दी है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.