ETV Bharat / state

ये गाय देती है बिना गर्भधारण किए प्रतिदिन 7 लीटर दूध, लोग कहते हैं कामधेनू - किसान अनिल कुमार

अनिल कुमार ने कहा कि 6 महीने पहले इसके स्तन से दूध निकलने लगा. हमलोगों को लगा इसका दूध पीना चाहिए या नहीं. वहीं पंडित जी से पूछने पर पता चला कि इसको पीने में कोई हर्ज नहीं है. शुरुआती दिनों में 700 ग्राम दूध देती थी. अब 7 किलो दूध देती है. आसपास के लोग इसे कामधेनु गाय मानकर धेनु कहकर पुकारते हैं.

कामधेनू गाय
कामधेनू गाय
author img

By

Published : Dec 1, 2019, 11:19 AM IST

गया: जिले के बकरौर गांव में एक गाय बिना किसी गर्भधारण के पिछले 6 महीनों से दूध दे रही है. यह प्रतिदिन 7 लीटर दूध देती है. इसको गांव में कामधेनू गाय के नाम से जाना जाता है. वहीं विशेषज्ञों के अनुसार यदि प्राकृतिक रूप से अगर गाय दूध दे रही है तो इसके दूध पीने में कोई नुकसान नहीं है.

kaamdhenu cow
बिना गर्भधारण किए प्रतिदिन 7 लीटर दूध

बिना गर्भधारण किए देती है दूध
गया को मोक्ष और ज्ञान की भूमि है. यहां आध्यात्मिक और धार्मिक चमत्कार होते रहते हैं. वहीं जिले के बोधगया प्रखण्ड के बकरौर गांव में एक गाय को लेकर स्थानीय लोगों के मन में धार्मिक चमत्कार की अवधारणा है. दरअसल, यहां के किसान अनिल कुमार के पास एक गाय है. जैसा की गाय की प्रजाति 3 साल की उम्र में गर्भधारण कर लेती है और फिर वो दूध देने लगती है. लेकिन अनिल कुमार की गाय बिना गर्भधारण किये पिछले 6 महीनों से दूध दे रही है. ये दिनभर में 7 लीटर दूध दे देती है. इसको देखकर गांव के लोग आश्चर्य में है. वो इसको कामधेनू गाय के नाम से जानते हैं.

ये गाय देती है बिना गर्भधारण किए प्रतिदिन 7 लीटर दूध

प्रतिदिन देती है 7 लीटर दूध
किसान अनिल कुमार ने बताया कि पहले यहां एक गाय थी उसने दो बच्चों जन्म दिया, उसमें से बड़ी बाछी ने गर्भधारण नहीं किया वहीं दूसरे ने गर्भधारण कर लिया है. उन्होंने कहा कि जो गाय ने गर्भधारण नहीं किया वो पिछले छः महीने से 7 लीटर दूध दे रही है. इसका दूध मीठा और गाढ़ा है.

गांव के लोग कहते हैं कामधेनू गाय
अनिल कुमार ने कहा कि 6 महीने पहले इसके स्तन से दूध निकलने लगा. हमलोगों को लगा इसका दूध पीना चाहिए या नहीं. वहीं पंडित जी से पूछने पर पता चला कि इसको पीने में कोई हर्ज नहीं है. शुरुआती दिनों में 700 ग्राम दूध देती थी. अब 7 किलो दूध देती है. आसपास के लोग इसे कामधेनु गाय मानकर धेनु कहकर पुकारते है.

kaamdhenu cow
राजकीय पशु चिकित्सालय

इसको पीने से नुकसान नहीं
राजकीय पशु चिकित्सालय के प्रभारी संजय कुमार ने बताया गाय अगर प्राकृतिक रूप से दूध दे रही है. तो इसके दूध को पीने में कोई नुकसान नहीं है. उन्होंने कहा कि लाखों गाय में एक गाय इस तरह का देखने को मिलती है. ये हार्मोन के वजह से होता है, इसमें गाय खुद से हार्मोन तैयार कर दूध देती हैं. लेकिन बाहर से हार्मोन इंजेस्ट करके दिया जा रहा है तो गलत है. बता दें कि सनातन धर्म में वेद पुराण में कामधेनु गाय की खूब चर्चा है. इसके प्राप्ति के लिए कितने युद्ध देवता और राक्षसों में हुए हैं. कामधेनु गाय की खासियत थी जब चाहो उसके इच्छा से दूध निकाल लो.

गया: जिले के बकरौर गांव में एक गाय बिना किसी गर्भधारण के पिछले 6 महीनों से दूध दे रही है. यह प्रतिदिन 7 लीटर दूध देती है. इसको गांव में कामधेनू गाय के नाम से जाना जाता है. वहीं विशेषज्ञों के अनुसार यदि प्राकृतिक रूप से अगर गाय दूध दे रही है तो इसके दूध पीने में कोई नुकसान नहीं है.

kaamdhenu cow
बिना गर्भधारण किए प्रतिदिन 7 लीटर दूध

बिना गर्भधारण किए देती है दूध
गया को मोक्ष और ज्ञान की भूमि है. यहां आध्यात्मिक और धार्मिक चमत्कार होते रहते हैं. वहीं जिले के बोधगया प्रखण्ड के बकरौर गांव में एक गाय को लेकर स्थानीय लोगों के मन में धार्मिक चमत्कार की अवधारणा है. दरअसल, यहां के किसान अनिल कुमार के पास एक गाय है. जैसा की गाय की प्रजाति 3 साल की उम्र में गर्भधारण कर लेती है और फिर वो दूध देने लगती है. लेकिन अनिल कुमार की गाय बिना गर्भधारण किये पिछले 6 महीनों से दूध दे रही है. ये दिनभर में 7 लीटर दूध दे देती है. इसको देखकर गांव के लोग आश्चर्य में है. वो इसको कामधेनू गाय के नाम से जानते हैं.

ये गाय देती है बिना गर्भधारण किए प्रतिदिन 7 लीटर दूध

प्रतिदिन देती है 7 लीटर दूध
किसान अनिल कुमार ने बताया कि पहले यहां एक गाय थी उसने दो बच्चों जन्म दिया, उसमें से बड़ी बाछी ने गर्भधारण नहीं किया वहीं दूसरे ने गर्भधारण कर लिया है. उन्होंने कहा कि जो गाय ने गर्भधारण नहीं किया वो पिछले छः महीने से 7 लीटर दूध दे रही है. इसका दूध मीठा और गाढ़ा है.

गांव के लोग कहते हैं कामधेनू गाय
अनिल कुमार ने कहा कि 6 महीने पहले इसके स्तन से दूध निकलने लगा. हमलोगों को लगा इसका दूध पीना चाहिए या नहीं. वहीं पंडित जी से पूछने पर पता चला कि इसको पीने में कोई हर्ज नहीं है. शुरुआती दिनों में 700 ग्राम दूध देती थी. अब 7 किलो दूध देती है. आसपास के लोग इसे कामधेनु गाय मानकर धेनु कहकर पुकारते है.

kaamdhenu cow
राजकीय पशु चिकित्सालय

इसको पीने से नुकसान नहीं
राजकीय पशु चिकित्सालय के प्रभारी संजय कुमार ने बताया गाय अगर प्राकृतिक रूप से दूध दे रही है. तो इसके दूध को पीने में कोई नुकसान नहीं है. उन्होंने कहा कि लाखों गाय में एक गाय इस तरह का देखने को मिलती है. ये हार्मोन के वजह से होता है, इसमें गाय खुद से हार्मोन तैयार कर दूध देती हैं. लेकिन बाहर से हार्मोन इंजेस्ट करके दिया जा रहा है तो गलत है. बता दें कि सनातन धर्म में वेद पुराण में कामधेनु गाय की खूब चर्चा है. इसके प्राप्ति के लिए कितने युद्ध देवता और राक्षसों में हुए हैं. कामधेनु गाय की खासियत थी जब चाहो उसके इच्छा से दूध निकाल लो.

Intro:गया मोक्ष और ज्ञान की भूमि है यहां आध्यात्मिक और धार्मिक चमत्कार होते रहते हैं। गया के बोधगया प्रखण्ड का बकरौर गांव में एक गाय को लेकर स्थानीय लोग धार्मिक चमत्कार मान रहे हैं।दरअसल गाय अपने तीन वर्ष के अवधि में बिना गर्भवती हुए पिछले छः माह से हर रोज सात लीटर दूध दे रही है। विशेषज्ञ का माना है प्राकृतिक रूप से अगर दूध दे रही है तो इसके दूध पीने में कोई नुकसान नही है।


Body:सनातन धर्म मे के वेद पुराण में कामधेनु गाय की खूब चर्चा है इसके प्राप्ति के लिए कितने युद्ध देवता और राक्षसों में हुआ। कामधेनु गाय की खासियत थी जब चाहो उसके इच्छा से दूध निकाल लो उसी तरह बोधगया में किसान अनिल कुमार एक गाय हैं जो पिछले छः माह से दूध दे रही है लोग इसे कामधेनु गाय मानकर धेनु गाय कहकर पुकारते हैं आसपास के इलाकों में इसका खूब चर्चा है।

किसान अनिल कुमार बताते हैं मेरे यहां एक गाय थी उसने दो बच्चा दिया , उसमे से बड़ी बाछी ने गर्भधारण नही किया वही दूसरे ने गर्भधारण कर लिया है। जो गाय ने गर्भधारण नही किया वो पिछले छः माह से सात लीटर दूध दे रही है इसका दूध मीठा और गहरा है। छः माह पहले इसके स्तन से दूध निकलने लगा हमलोग का लगा इसका दूध पीना चाहिए या नही पंडित जी से पूछे तो पंडित जी ने कहा पीने में कोई हर्ज नही है । शुरुआती दिनों में 700 ग्राम दूध करती थी अब सात किलो दूध देती है। आसपास के लोग इसे कामधेनु गाय मानकर धेनु कहकर पुकारते है। मैं तो कई बार प्रयास किया गर्भधारण कर ले लेकिन गर्भधारण नही कर पाती हैं। आज तक किसी चिकित्सक को भी नही दिखाए है।

वही राजकीय पशु चिकित्सालय के प्रभारी संजय कुमार ने बताया गाय अगर प्राकृतिक रूप से दूध दे रही है तो इसके दूध को पीने में कोई नुकसान नही है। लाखो गाय में एक गाय इस तरह का देखने को मिलता हैं। ये हार्मोन के वजह से होता हैं उसने खुद से हार्मोन तैयार कर दूध दे रही है तब तो ठीक है अगर बाहर से हार्मोन इंजेस्ट करके दिया जा रहा है तो गलत हैं। इस तरह को लोग बोलचाल में कामधेनु गाय कहते हैं।




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.