गया: जिले के टिकारी स्थित मोरहर नदी में डूबने से आठ वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से बच्ची के शव को निकाला गया. मौके पर टिकारी थाना की पुलिस पहुंच घटना की जानकारी ली. परिजनों द्वारा शव का अंतिम संस्कार किया गया.
परिजनों में मचा कोहराम
टिकारी थानाध्यक्ष रामलखन पंडित ने बताया कि अनुष्का दो बच्चों के साथ नदी में नहाने गई थी. इस बीच वह गहरे पानी के बीच चली गई. इससे पहले की वह पानी से बाहर निकल पाती वह डूब गई. बच्ची के घाट पर डूबने से परिजनों व स्नान कर रहे लोगों में कोहराम मच गया.
आर्थिक मदद की मांग
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर जदयू के प्रखंड अध्यक्ष कमलेश कमल, युवा जदयू जिला उपाध्यक्ष विनोद यादव, अनुष्का के घर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. साथ ही जिला प्रशासन से पीड़ित परिवार की यथासंभव आर्थिक मदद पहुंचाने की मांग की.