गया: जिले के मउ ओपी क्षेत्र के आहर में डूबने से एक आठ वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची मउ ओपी की पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
जानकारी के अनुसार मउ ग्राम स्थित अनुसूचित टोला निवासी रामजी चौधरी गुरुवार को अपनी पत्नी संग आहर के पास स्थित खेत में मजदूरी कर रहा था. रामजी चौधरी का आठ वर्षीय पुत्र भी वहां उनके साथ खेत के पास गया था. मनीष अन्य बच्चों के साथ आहर किनारे खेलने लगा. खेलने के क्रम में मनीष का पैर फिसल गया, जिससे वह आहर में डूब गया. मनीष को बचाने के लिए लोग आहर में कूदे और बच्चे को बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. घटना के बाद से बच्चे के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें:- पूर्णिया: नदी में स्नान करने गई महिला की डूबने से मौत
प्रखंड कार्यालय से दी गई मदद
घटना की सूचना पाकर मउ ओपी अध्यक्ष रंजन चौधरी दल बल के साथ पहुंचे. उन्होंने शव को अपने कब्जे में लेकर कागजी कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए गया मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया. वहीं घटना के बाद प्रखण्ड कार्यालय द्वारा मृतक के परिजन को पारिवारिक लाभ योजना के तहत बीस हजार और ग्राम पंचायत मुखिया द्वारा कबीर अंत्योष्टि योजना के तहत दो हजार रुपया दिया गया.