गया: मगध प्रमंडल के रफीगंज-शिवगंज हाइवे पर विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक और ऑटो में भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में ऑटो में सवार 10 लोगों में से 8 की मौत हो गई. बाकी 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इस हादसे में 5 मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.
2 की हालत गंभीर
घटना के बाद 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई. उसके बाद स्थानीयों की मदद से बाकी बचे लोगों को मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया. जहां 4 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई. उसके बाद बाकी बचे 2 लोगों को औरंगाबाद सीएचसी भेज दिया गया.
पुलिस कर रही जांच
घटना की सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच शवों का पोस्टमार्टम करवाकर उनके परिजनों को सौंप दिया. फिलहाल पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है. वहीं हादसे की सूचना के बाद मृतक के परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है.